ETV Bharat / state

नोएडा में तेज रफ्तार BMW कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, दो की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल - BMW HIT E RICKSHAW

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 9:34 AM IST

Updated : May 16, 2024, 1:18 PM IST

BMW HIT E RICKSHAW: नोएडा थाना सेक्टर 24 में एक बेकाबू BMW गाड़ी ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी. इस टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कार ड्राइवर और उसके एक साथी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. जबकि कार में सवार एक युवक फरार है.

बीएमडब्ल्यू ने ई रिक्शा को मारी टक्कर
बीएमडब्ल्यू ने ई रिक्शा को मारी टक्कर (SOURCE: ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां गुरुवार की सुबह एक हाईस्पीड बीएमडब्ल्यू कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी. बीएमडब्ल्यू की टक्कर के बाद ई रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बीएमडब्ल्यू सहित दो लोगों को हिरासत में लिया. जबकि एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है .घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

मनीष कुमार मिश्रा, ADCP नोएडा (source: ETV Bharat Reporter)

बीएमडब्ल्यू की टक्कर से दो लोगों की मौत, तीन लोग घायल

गुरुवार को थाना सेक्टर 24 के अंतर्गत एक ई रिक्शा, जिसमें ड्राइवर सहित कुल पांच लोग सवार थे, ई रिक्शा सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था. ई रिक्शा जेसे ही सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने पहुंचा, तभी एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जोर से लगी कि ई रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल सेक्टर 110 मे भर्ती कराया गया है. बीएमडब्ल्यू में तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार, आदि पुत्र संदीप बत्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, ये दोनों ही नोएडा के रहने वाले हैं. वहीं एक व्यक्ति अमन सिसौदिया पुत्र अजय सिसौदिया मौके से फरार हो गया. अमन भी नोएडा का ही निवासी है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पुलिस का बयान

बीएमडब्ल्यू कार से ई रिक्शा में हुई टक्कर के संबंध में थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस हादसे में घायल होने वालों में राजेंद्र पुत्र रामदास, निवासी गिझौड, रिक्शा चालक उम्र 45 वर्ष, सवारी पवन उम्र 27 वर्ष और सूरज उम्र 20 वर्ष है. वहीं मृतक व्यक्ति में मोहम्मद मुस्तफा पुत्र कदम रसूल उम्र 50 वर्ष और रश्मि स्टाफ नर्स मेट्रो हास्पिटल उम्र 25 वर्ष है. उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, मृतकों के शव को कब्ज में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के महरौली में महिला के साथ दुष्कर्म, फ्लैट दिलाने के बहाने दोस्त बना था आरोपी, हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- दिल्लीवाले गर्मी से बचके!, इस हफ्ते हीटवेव अलर्ट, अगले 5 दिन में तापमान भी तोड़ेगा रिकॉर्ड

Last Updated :May 16, 2024, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.