ETV Bharat / state

बीजेपी लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट बोले- कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह, घर-घर जाकर पीएम मोदी के लिए मांग रहे आशीर्वाद - BJP foundation day

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 5:03 PM IST

Updated : Apr 6, 2024, 5:18 PM IST

BJP Foundation Day 2024 आज भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. वहीं उत्तराखंड में कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री व अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों से जनता को रूबरू करा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

धूमधाम से मनाया गया बीजेपी का स्थापना दिवस

अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस भाजपा के पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान पार्टी कार्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया गया और मंगलगान किए गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर दर्जा राज्यमंत्री व अल्मोड़ा लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट ने कहा कि भाजपा की स्थापना के दिन जो सपने देखे गए थे, वह आज साकार हो रहे हैं. कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

याद किया नेताओं का योगदान: भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 में दिल्ली के कोटला मैदान में हुए एक वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन में की गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इसके पहले अध्यक्ष चुने गए थे. लेकिन यह भी सत्य है कि इसका इतिहास भारतीय जनसंघ से जुड़ा हुआ है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1951 में जनसंघ की स्थापना की थी. इसी भारतीय जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी का जन्म हुआ है. इस अवसर पर भाजपा कार्यालय में दर्जा राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुसरण परिषद) व लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा फहराया.पार्टी कार्यालय में झंडा फहराने के बाद दर्जा राज्यमंत्री व लोकसभा प्रभारी सुरेश भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी.
पढ़े- BJP के 'लाभार्थी संपर्क अभियान' में सुरेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

पीएम मोदी के लिए मांग रहे आशीर्वाद: उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ता अपने घरों सहित भाजपा के समर्थकों के घरों पर झंडा लगा रहे हैं. प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर भाजपा के लिए व पीएम नरेंद्र मोदी के लिए आशीर्वाद मांग रहे हैं. वहीं केंद्र और राज्य सरकार की जितनी भी लोक कल्याणकारी योजनाएं हैं, उनका लाभ जिन लोगों को मिला है, बीजेपी कार्यकर्ता उनको याद दिलाने का कार्य कर रहे हैं. वहीं सुरेश भट्ट ने कहा कि भाजपा की स्थापना के दिन जो सपने देखे गए थे, वह आज साकार हो रहे हैं. अधिकांश प्रदेशों और देश में भाजपा ने बहुमत की सरकार बनाई है.

Last Updated :Apr 6, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.