ETV Bharat / state

महासचिव ने दिल्ली में VSP का कांग्रेस में किया विलय, पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खोला मोर्चा, लीगल नोटिस भेजने की तैयारी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 17, 2024, 6:36 PM IST

पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते विकासशील स्वराज पार्टी
पटना में प्रेस कांफ्रेंस करते विकासशील स्वराज पार्टी

VSP Blames Congress: विकासशील स्वराज पार्टी बिहार और यूपी में लोकसभा चुनाव लड़ रही है. वहीं दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने वीएसपी से निष्कासित किए गए नेता प्रेम चौधरी को कांग्रेस में ज्वाइन करा दिया. वीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने इसे फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आज भी अस्तित्व में है और पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव भी लड़ रही है. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में विकासशील स्वराज पार्टी

पटना: विकासशील स्वराज पार्टी का कांग्रेस में विलय को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश निषाद ने फर्जी बताया है. उनकी पार्टी आज भी अस्तित्व में है और पूरी मजबूती से लोकसभा चुनाव भी लड़ रही है. बिहार कांग्रेस प्रभारी के वक्तव्य से पार्टी की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है. ऐसे में अब वह गुरुवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लीगल नोटिस भेजेंगे.

वीएसपी ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप: बुधवार को पटना में प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस पार्टी पर अपने पार्टी को फर्जी तरीके से विलय कराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने उनकी पार्टी से निष्कासित किए गए नेता प्रेम चौधरी को कांग्रेस ज्वाइन कराया. इस दौरान मोहन प्रकाश ने कहा कि विकासशील स्वराज पार्टी का पूरी तरीके से कांग्रेस में विलय हो गया है. यह पूरी तरीके से फर्जी बात है.

"कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. जो व्यक्ति किसी पार्टी में है ही नहीं उसको कैसे किसी पार्टी का सर्वे सर्वा बताकर उसे योगदान करते हुए पूरे पार्टी का विलय कर दिया जाता है. गुरुवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लीगल नोटिस भेजूंगा. एक सप्ताह के भीतर यदि वह अपनी गलती स्वीकारते हुए बयान जारी नहीं करते हैं तो मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे."-मुकेश निषाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीएसपी

पार्टी ने प्रेम चौधरी को छह साल के किया है निष्कासित: उन्होंने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ रही है और मोहन प्रकाश के इस बयान से पार्टी की विश्वसनीयता पर गहरा चोट पहुंचा है. जिस प्रेम चौधरी को कांग्रेस ने दिल्ली में ज्वाइन करवाया है, उसे पार्टी की स्थापना दिवस के बाद 7 अप्रैल को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया गया और चुनाव आयोग को भी इसकी सूचना दे दी गई थी. वे पार्टी में महासचिव के पद पर थे, लेकिन स्थापना दिवस में भी सहभागिता नहीं रही और पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल थे.

मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे: मुकेश निषाद ने कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश के इस वक्तव्य 'वीएसपी पूरी तरीके से कांग्रेस में मर्ज हो गई है, इससे पार्टी को गहरा आघात पहुंचा है. पार्टी से जुड़े हजारों लाखों कार्यकर्ता दुखी है. गुरुवार को बिहार कांग्रेस प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लीगल नोटिस भेजने जा रहे हैं. एक सप्ताह के भीतर यदि वह अपनी गलती स्वीकारते हुए बयान जारी नहीं करते हैं तो मानहानि का मुकदमा ठोकेंगे.

वीएसपी बिहार-यूपी में लड़ रही चुनाव: उन्होंने कहा कि विकासशील स्वराज पार्टी पिछले वर्ष विकासशील इंसान पार्टी से अलग होकर बनी थी. इस पर लोकसभा में बिहार में 7 सीट पर चुनाव लड़ रही है जबकि यूपी में एक सीट पर सुल्तानपुर में चुनाव लड़ रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, उजियारपुर, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर में चुनाव लड़ रही है.

ये भी पढ़ें

बिहार में 5 फेज के लिए कांग्रेस को 6 दमदार उम्मीदवारों की तलाश, BJP के बागियों पर नजर! - Lok Sabha Election 2024

औरंगाबाद में चुनाव प्रचार खत्म, BJP और RJD के बीच सीधा मुकाबला, 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट - AURANGABAD LOK SABHA SEAT

बिहार में कांग्रेस को बड़ा झटका, अनिल शर्मा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, बताया बड़ा कारण - Anil Sharma Resigns

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.