ETV Bharat / state

तेजस्वी के बाद अब CPIML ने दिया चिराग पासवान को ऑफर, सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 3:52 PM IST

तेजस्वी के बाद अब CPIML ने दिया चिराग पासवान को ऑफर, सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा
तेजस्वी के बाद अब CPIML ने दिया चिराग पासवान को ऑफर, सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ा खुलासा

Chirag Paswan Offer: "मोदी से हटकर उनके खिलाफ जो भी इंडिया गठबंधन में आएंगे सबका स्वागत किया जाएगा. चिराग पासवान भी यदि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का साथ देने के लिए आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा." तेजस्वी यादव के बाद अब सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने चिराग पासवान को लेकर नरम रुख दिखाया है.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

पटना: भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को पटना में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर चिराग पासवान महागठबंधन के साथ आते हैं तो उनका स्वागत है. साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 की जंग में पूरी मजबूती से महागठबंधन के उतरने का दावा किया.

'झारखंड में एक सीट पर लड़ेंगे चुनाव' : दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार और झारखंड में महागठबंधन पूरी मजबूती से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. झारखंड में पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी और कोडरमा सीट पर पार्टी का उम्मीदवार उतारा जाएगा. झारखंड में सीटों का बंटवारा तय हो चुका है.

"9 और 10 मार्च को पटना में पार्टी के पोलित ब्यूरो की बैठक है. बैठक में बिहार की सीटों पर चर्चा होगी और तीन-चार दिनों में महागठबंधन के उम्मीदवार फाइनल कर दिए जाएंगे तो पार्टी के सीटों का भी खुलासा हो जाएगा."- दीपांकर भट्टाचार्य,राष्ट्रीय महासचिव,भाकपा माले

'चिराग साथ आते हैं तो स्वागत है'- दीपांकर भट्टाचार्य: दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि पार्टी को लोकसभा में सम्मानजनक सीटे इंडिया एलायंस में मिलेगी. इंडिया गठबंधन बिहार में एकजुट है. वहीं चिराग के आने पर स्वागत के सवाल पर कहा कि मोदी से हटकर उनके खिलाफ जो भी इंडिया गठबंधन में आएंगे सबका स्वागत किया जाएगा. चिराग पासवान भी यदि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का साथ देने के लिए आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा. बिहार के संबंध में 10 मार्च के बाद बातें करेंगे.

दीपांकर भट्टाचार्य की सुप्रीम कोर्ट से मांग: दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर जो फैसला दिया है वह सराहनीय है. स्टेट बैंक ने 20 जून तक का समय मांगा है. यह आज के डिजिटल युग में विश्वास नहीं हो रहा. आज हर खाता धारक का सारा डिटेल बैंक मिनटों में पता लगा लेता है, ऐसे में जो करोड़ों की राशि दे रहे हैं उनका डिटेल बैंक के पास होना ही चाहिए. बैंक 20 जून का समय मांग रहा है ताकि तब तक लोकसभा चुनाव निपट जाए. लेकिन वह इस पर सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग करते हुए जल्द डिटेल निकलवाने की अपील करेंगे.

तेजस्वी भी दे चुके हैं ऑफर: इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी चिराग पासवान को इशारों-इशारों में ऑफर दे चुके हैं. तेजस्वी से जब चिराग की एनडीए से नाराजगी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा था कि हमें इधर-उधर नहीं जाना है. हम जहां थे वहीं हैं. जिसको आना है वो आ सकता है.

पढ़ें-

क्या चिराग-कुशवाहा और आप नाराज हैं? बोले मांझी- कोई दिक्कत नहीं है, सीट शेयरिंग पर जल्द होगी NDA की बैठक

CPIML को नहीं मिली राज्यसभा सीट, दीपांकर भट्टाचार्य का छलका दर्द, बोले- 'गठबंधन की खातिर त्याग किया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.