ETV Bharat / state

ADR की रिपोर्टः जानिये छठे चरण चुनाव में कितने करोड़पति हैं तो कितने दागी उम्मीदवार - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 9:20 PM IST

Association for Democratic Reforms लोकसभा चुनाव 2024 के चार चरणों का मतदान हो गया है. पांचवें चरण के लिए प्रचार प्रसार अंतिम चरण में है. छठे चरण के लिए भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने छठे चरण के उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया.

ADR की रिपोर्टः
ADR की रिपोर्ट (ETV Bharat)

पटना: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान 25 मई को होगा. 8 सीटों पर मतदान होना है. ये सीटें हैं बाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज. बिहार इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने 85 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया.

22 उम्मीदवारों पर गंभीर मामलेः 85 में से 24 उम्मीदवारों के ऊपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें से 22 उम्मीदवारों के ऊपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चार उम्मीदवारों के ऊपर हत्या का मामला चल रहा है. तीन उम्मीदवारों के ऊपर हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है. आठ लोकसभा क्षेत्र में 34 उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें सात के ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं.

बीजेपी के तीनों प्रत्याशी पर मुकदमेः राजद के चार उम्मीदवार मैदान में और चारों के ऊपर आपराधिक मामले चल रहे हैं. एआईएमआईएम के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है और दो के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. बीजेपी के तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और तीनों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहा है. लोजपा रामविलास का एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़ा है और उस पर भी आपराधिक मामला चल रहा है.

करोड़पति उम्मीदवारः 85 उम्मीदवार अभी मैदान में हैं. जिसमें से 35 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ और उससे ज्यादा बतायी है. निर्दलीय उम्मीदवारों में 9 करोड़पति उम्मीदवार हैं. राजद के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. उनके चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जदयू के चार उम्मीदवार मैदान में हैं. चारों उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और तीनों करोड़पति हैं.

किसके पास कितनी संपत्तिः बाल्मीकिनगर से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे दीपक यादव सबसे धनी उम्मीदवार हैं. उनकी कुल संपत्ति 74 करोड़ 87 लाख 88 हजार 248 रुपये है. 26 करोड़ 88 लाख 302382 चल संपति और 47 करोड़ 99 लाख 57866 रुपये की अचल संपत्ति है. दूसरे नंबर पर वैशाली से लोजपा रामविलास की प्रत्याशी वीणा देवी है.

आकाश सिंह तीसरे नंबर परः वीणा देवी की कुल संपत्ति 46 करोड़ 71 लाख 70049 जिसमें 32 करोड़ 17 लाख 71520 की चल संपत्ति. 14 करोड़ 53 लाख 98529 की अचल संपत्ति है. तीसरे नंबर पर महाराजगंज से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश सिंह हैं. उनकी कुल संपत्ति 36 करोड़ 85130 रु है. जिसमें 20 लाख 85130 की जल संपति और 35 करोड़ 80 लाख की अचल संपत्ति है.

गरीब उम्मीदवारः छठे चरण के लिए तीन सबसे गरीब उम्मीदवारों की सूची में सिवान का निर्दलीय प्रत्याशी देवकांत मिश्रा है. उनके पास मात्र 18864 रुपये हैं. वैशाली से चुनाव लड़ रहे नरेश राम की कुल संपत्ति 39644 रु है. सिवान से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिलीप कुमार सिंह की कुल संपत्ति 50,000 रु है. रिपोर्ट के अनुसार 32 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता आठवीं से 12वीं बताया है. 23 उम्मीदवार ग्रेजुएट है आठ उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट है. जबकि डॉक्टरेट की उपाधि पाए हुए उम्मीदवारों की संख्या दो है.

सबसे ज्यादा वार्षिक आय वाले उम्मीदवारः ADR की रिपोर्ट में तीन उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा वार्षिक आय घोषित की है. वाल्मीकि नगर से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दीपक यादव की कुल संपत्ति 74 करोड़ 87 लाख 88248 है. उनका खुद का 4 करोड़ 72 लाख 88 हजार 980 है. परिवार की वार्षिक आय 4 करोड़ 75 लाख 67330 है. लोजपा रामविलास की पार्टी से वैशाली से चुनाव लड़ रही वीणा देवी की कुल संपत्ति 46 करोड़ 71 लाख 7049 है.

विजय शुक्ला की वार्षिक आमदनीः एक करोड़ 28 लाख 39 610 रु उनकी व्यक्तिगत आय है. परिवार के साथ कुल मिलाकर एक करोड़ 93 लाख 46 675 रुपया पारिवारिक आय है. वैशाली से चुनाव लड़ रहे हैं विजय कुमार शुक्ला की कुल संपत्ति 27 करोड़ 89 लाख 9949 है एक करोड़ 12 लाख 22770 उनका निजी आय एवं एक करोड़ 47 लाख 24190 पारिवारिक आय दिखाया गया है.

इन पर दर्ज हैं आपराधिक मामलेः राजद के विजय कुमार शुक्ला पर कुल 18 मामला चल रहा है. महाराजगंज से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर कुल 5 मामले चल रहे हैं. सिवान से चुनाव लड़ रहे जीवन कुमार पर कुल आठ आपराधिक मामले चल रहे हैं. पश्चिम चंपारण के बीजेपी उम्मीदवार संजय जायसवाल पर कुल पांच मामले चल रहे हैं.

रितु जायसवाल पर दो मामला दर्जः वैशाली से चुनाव लड़ रहे विनोद कुमार शर्मा पर तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं. सिवान से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अवध बिहारी चौधरी पर दो मामले चल रहे हैं. पूर्वी चंपारण से चुनाव लड़ रहे डॉक्टर राजेश कुमार पर पांच आपराधिक मामले चल रहे हैं. शिवहर से राजद की उम्मीदवार रितु जायसवाल पर दो मामले चल रहे हैं.

हिना शहाब पर दर्ज हैं दो मामलेः कांग्रेस के टिकट पर महाराजगंज से चुनाव लड़ रहे आकाश पर तीन मामले चल रहे हैं. बाल्मीकि नगर से आरजेडी से चुनाव लड़ रहे हैं दीपक यादव पर तीन मामले चल रहे हैं. वैशाली से लोजपा से चुनाव लड़ रही वीणा देवी पर तीन मामले चल रहे हैं. बीजेपी से पश्चिम चंपारण से चुनाव लड़ रहे राधा मोहन सिंह पर दो मामले चल रहे हैं. सिवान से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हिना शहाब पर दो मामले चल रहे हैं.

क्या है उद्देश्यः ADR की रिपोर्ट पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स का कहना है कि पूर्ण जानकारी भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से ली गयी है. यह रिपोर्ट भारतीय चुनाव आयोग के अलावा किसी भी जानकारी का उपयोग दूसरे जगह से नहीं की गयी है. इस तरह की जानकारी का उद्देश्य केवल राजनीति में बढ़ती आपराधिकता चुनाव में धन के दुरुपयोग में वृद्धि को उजागर करना ताकि पारदर्शिता जवाबदेही और सुशासन की व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में चौथे फेज के 11 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, 42 प्रतिशत पर आपराधिक मुकदमे दर्ज - ADR Report

इसे भी पढ़ेंः रोहिणी आचार्य के पास 36 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति, पांचवें चरण में चुनाव लड़ रही सबसे अमीर प्रत्याशी - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.