ETV Bharat / state

ADR report: जानिये, पांचवें चरण के चुनाव में कितने प्रत्याशी हैं करोड़पति और कितने दागी - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 9:44 PM IST

ADR report लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की 5 सीटों पर 20 मई को चुनाव होगा. ये सीटें हैं सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर. इन पांच लोकसभा क्षेत्र में 80 प्रत्याशी चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इन सभी प्रत्याशियों का पूरा लेखा-जोखा ADR ने पेश किया है. पढ़िये, विस्तार से.

ADR report
ADR report (सांकेतिक तस्वीर.)

पटना: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने पांचवे चरण के उम्मीदवारों की रिपोर्ट जारी की है. बिहार की पांच सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में चुनाव होना है. इन पांचों सीटों पर 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. एडीआर की इस रिपोर्ट में उम्मीदवारों पर कितने आपराधिक मामले दर्ज हैं, इनकी कितनी संपत्ति है आदि को सार्वजनिक किया गया है.

कितने पर है आपराधिक मामलाः रिपोर्ट के अनुसार 35 निर्दलीय उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इन 35 में पांच उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. जिसमें चार पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. राजद के चार उम्मीदवार पांचवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, जिसमें एक पर गंभीर आपराधिक मामला चल रहा है. बीजेपी के तीन उम्मीदवार चुनावी मैदान में है और एक उम्मीदवार पर गंभीर आपराधिक मामला दर्ज है. जेडीयू और कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार पर आपराधिक मामले चल रहे हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार 15 उम्मीदवार पर आपराधिक मामले चल रहे हैं, जिसमें 13 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.

पैसे वाले उम्मीदवारः ADR की रिपोर्ट में कल 80 उम्मीदवार में से 27 उम्मीदवार की संपत्ति एक करोड़ से ज्यादा बताई गई है. सात निर्दलीय उम्मीदवार करोड़पति हैं. राजद के सभी 4 उम्मीदवार करोड़पति हैं. बीजेपी के तीनों उम्मीदवार करोड़पति हैं. जेडीयू और कांग्रेस के एक-एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में है और दोनों प्रत्याशी भी करोड़पति हैं. बहुजन समाज पार्टी के पांच में से तीन प्रत्याशी करोड़पति हैं. लोक जनशक्ति रामविलास के एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं और वह करोड़पति हैं. रिपोर्ट के अनुसार 80 उम्मीदवारों में 27 उम्मीदवार करोड़पति हैं.

किनके पास कितनी संपत्तिः ADR की रिपोर्ट के अनुसार सारण से चुनाव लड़ रही लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की कुल संपत्ति 36 करोड़ 62 लाख 40 हजार 901रु है. जिसमें 10 करोड़ 50 लाख 90 हजार 901 चल संपति, 25 करोड़ 76 लाख 50 हजार अचल संपत्ति है. कांग्रेस की टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ रहे अजय निषाद की कुल संपत्ति 29 करोड़ 62 लाख 91 हजार 687 रुपया है. जिसमें 5 करोड़ 45 लाख 14587 रुपया चल संपत्ति और 24 करोड़ 19 लाख 77 हजार 100 अचल संपत्ति है.

चिराग की सपत्ति 2 करोड़ से अधिकः मुजफ्फरपुर से बीजेपी उम्मीदवार राज भूषण चौधरी की कुल संपत्ति 16 करोड़ 68 लाख 55 हजार 104 है. जिसमें चार करोड़ 45 लाख 45 हजार 517 चल संपत्ति और 12 करोड़ 23 लाख 9587 रुपया अचल संपत्ति है. बहुजन समाज पार्टी से मधुबनी से चुनाव लड़ रहे विकास कुमार की कुल संपत्ति 11 करोड़ 78 लाख 10 हजार 727 है. सीतामढ़ी के जदयू उम्मीदवार देवेश ठाकुर की कुल संपत्ति 8 करोड़ 84 लाख 65387 रुपए है. हाजीपुर से चुनाव लड़ रहे लोजपा रामविलास के उम्मीदवार चिराग पासवान की कुल संपत्ति दो करोड़ 68 लाख 75873 है.

सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारः ADR की रिपोर्ट में तीन ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति सबसे कम है. जिसमें मुजफ्फरपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मुकेश कुमार की कुल संपत्ति 700 रु है. सारण से चुनाव लड़ रहे वरुण कुमार दास की कुल संपत्ति 32000 रु है. वहीं हाजीपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मधुसूदन पासवान की कुल संपत्ति 50000 रु है.

किस पर कितना कर्जः रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी राज भूषण चौधरी की कुल संपत्ति 16 करोड़ 68 लाख 55104 है, लेकिन उनकी देनदारी 5 करोड़ 46 लाख 8134 है. वहीं मधुबनी से बीएसपी के प्रत्याशी विकास कुमार की कुल संपत्ति 11 करोड़ 78 लाख 10727 है वहीं उनकी देनदारी 3 करोड़ 12 लाख 99383 रुपया है. सारण से चुनाव कर रही रोहिणी आचार्य की कुल संपत्ति 36 करोड़ 62 लाख 40 हजार 901 रुपया है वहीं उनकी देनदारी एक करोड़ 3073478 रुपया है.

कौन-कौन हैं करोड़पति उम्मीदवारः 27 उम्मीदवारों ने अपने हलफनामा में अपनी संपत्ति करोड़ से ऊपर बतायी है. जिसमें रोहिणी आचार्य, अजय निषाद, राज भूषण चौधरी, विकास कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, राजीव प्रताप रूडी, अशोक कुमार यादव, विजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र सहनी, चिराग पासवान, अर्जुन राय, श्याम नंदन किशोर प्रसाद, शत्रुघ्न तिवारी, मनोरंजन कुमार, मो अली अशरफ फातमी, शिवचंद्र राम, भोला सिंह, प्रभात कुमार, राजेंद्र महतो, अवधेश प्रसाद सिंह, आनंद कुमार, नंदकिशोर शर्मा, प्रकाश रंजन, सुधीर कुमार ओझा, धर्मेंद्र कुमार और राजू सिंह शामिल है.

किन पर कितना मुकदमाः रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे संजय कुमार पर कुल 6 मामले दर्ज हैं. सीतामढ़ी से चुनाव लड़ रहे कृष्ण किशोर पर कुल पांच मामले दर्ज हैं. मधुबनी से बीजेपी के प्रत्याशी अशोक कुमार यादव पर दो आपराधिक मामले चल रहे हैं. सारण से भारतीय एकता दल के प्रत्याशी ज्ञानी कुमार शर्मा पर कुल तीन मामले चल रहे हैं. मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ है अजितनाश गौर पर तीन मामला चल रहा है. वही मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के प्रत्याशी अजय निषाद पर भी दो आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं. हाजीपुर से राजद के उम्मीदवार शिवचंद्र राम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं.

चुनाव आयोग की साइट पर सारी जानकारी: इस रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि यह रिपोर्ट भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की गयी है. सभी जानकारी सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत के चुनाव आयोग के साथ जमा किए गए शपथ पत्रों से चुनाव के समय उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत की गई पृष्ठभूमि की जानकारी के विश्लेषण और प्रसार में अत्यधिक सावधानी बरती गई है.

इसे भी पढ़ेंः राजीव प्रताप रूडी से ज्यादा अमीर हैं उनकी पत्नी, जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं दोनों - RAJIV PRATAP RUDY ASSETS

इसे भी पढ़ेंः बिहार में चौथे चरण के मतदान में 5 सीटों पर दिग्गजों की किस्मत का कल होगा फैसला, निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी - Fourth Phase Of Lok Sabha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.