ETV Bharat / state

रोड पर स्टंट कर ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई, कई वाहन जब्त - Udaipur Police Action

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 10:03 PM IST

उदयपुर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त किए हैं. इनमें बाइक, कार भी शामिल हैं. साथ ही महिलाओं से लूट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

उदयपुर पुलिस की कार्रवाई
उदयपुर पुलिस की कार्रवाई (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर. जिले की प्रताप नगर, हिरणमगरी व सवीना थाना पुलिस की टीम ने बाइक पर स्टंट कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले आवारा-मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की है. साथ ही उनके पास से 117 बाइक, एक स्कॉर्पियो और चार कार जब्त की है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि शहर में वाहन चोरी और बाइक पर स्टंट कर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और सीओ नगर पूर्व छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रताप नगर, हिरणमगरी एवं सवीना के एसएचओ मय टीम की ओर से कुल 122 बाइक-कार जब्त किए गए हैं. एसपी ने आमजन से अपील की है कि अपने वाहनों के दस्तावेज की प्रति अपने वाहन या मोबाइल में डीजी लॉकर में रखें और किसी भी संदिग्ध वाहन की सूचना अपने नजदीकी पुलिस थाने या कंट्रोल रूम पर दें.

पढे़ं. फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम, शिनाख्त के बाद ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Big Action by Jhalawar Police

लूट की घटना का खुलासा : जिले की थाना डबोक पुलिस ने राह चलती बुजुर्ग महिलाओं की नाक में पहनी सोने की नथ लूटने की घटनाओं का खुलासा कर आरोपी प्रकाश उर्फ ओमप्रकाश डांगी पुत्र मोहनलाल (28) और कैलाश उर्फ धर्मेश पुत्र रामलाल डांगी (25) निवासी जूनावास थाना डबोक को बापर्दा गिरफ्तार किया है. एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना के संबंध में 8 मई को हेमराज डांगी निवासी नाउआ ने रिपोर्ट दी कि उसकी मां लाली बाई (70) मंदिर से घर लौट रही थी. काले रंग की बाइक पर आए दो युवक मां की नाक में पहनी हुई सोने की नथ छीन कर भाग गए. इससे उनकी नाक की चमड़ी फट गई और खून बहने लगा. प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने थाना डबोक, घासा, प्रताप नगर व कुराबड में पांच वारदाते करना स्वीकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.