ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम, शिनाख्त के बाद ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Big Action by Jhalawar Police

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 12, 2024, 3:27 PM IST

Jhalawar Kidnapping And Robbery Case, झालावाड़ पुलिस ने अपहरण व लूट की वारदात का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम और वारदात में इस्तेमाल हुए दो बाइकों को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Jhalawar Kidnapping And Robbery Case
अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम (ETV BHARAT Jhalawar)

झालावाड़. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किए गए एक युवक के अपहरण व लूट के मामले का खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश के साथ ही उसके दो साथियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, वारदात में प्रयुक्त दो बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है. मामले में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बंजारी ग्राम निवासी होटल कर्मचारी ताराचंद ने पुलिस को शिकायत दी थी. शिकायत में उसने बताया था कि वो एक निजी रिसॉर्ट में काम करता है, वो अपने मालिक से घर के काम के लिए 39 हजार रुपए उधार लेकर लौट रहा था, तभी शहर के खंड्या चौराहे पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर लिया.

बदमाश पीड़ित को बाइक पर जबरन बैठाकर उसे सुनसान इलाके में ले गए, जहां उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसकी जेब में रखे 39 हजार रुपए भी लूट लिए. वहीं, लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. एसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

इसे भी पढ़ें - आंखों में मिर्च डाल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध - Loot Gang Busted In Jaipur

सरेराह अपहरण व लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एएसपी चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन और डीएसपी हंर्षराज सिंह खरेडा के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया. इसके बाद वारदात की जगह का मौका मुआयना कर वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गया. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास किए गए. उसके बाद पुलिस ने मामले में झालरापाटन के हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली और उसके दो साथी शाहनवाज और साबिर को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की रकम बरामद की. साथ ही इस घटना में प्रयुक्त दो बाइकों को भी जब्त कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें - शौक पूरे करने के लिए महिला कर्मचारी ने रची थी लूट का साजिश, तीन गिरफ्तार - 15 Lakh Rupees Loot In Jaipur

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर अख्तर अली के खिलाफ मारपीट, लूटपाट, आर्म्स एक्ट और हत्या जैसे करीब एक दर्जन प्रकरण पहले से ही दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से घटना में शामिल अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.