ETV Bharat / state

कोटा में अवैध खनन: बीते साल की तुलना में 1 महीने में ही कोटा में हुई 12 गुना ज्यादा कार्रवाई

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2024, 4:42 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 8:24 PM IST

action against illegal mining in Kota
कोटा में अवैध खनन

कोटा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले साल की तुलना में इस बार जनवरी में ही 12 गुना ज्यादा कार्रवाई की गई है.

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में लगातार बढ़ोतरी

कोटा. प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद अवैध खनन पर लगातार कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में कोटा शहर पुलिस भी पूरी तरह से सावचेत होकर कार्रवाई अवैध खनन के खिलाफ कर रही है. इस मामले में सामने आ रहा है कि साल 2023 में कोटा शहर पुलिस ने जितनी कार्रवाई की थी, उससे कई गुना ज्यादा केवल एक महीने जनवरी 2024 में ही कर दी है.

कोटा शहर एसपी शरद चौधरी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2023 में अवैध खनन के खिलाफ एक प्रकरण दर्ज किया गया था. इसमें एक गिरफ्तारी के साथ चार टन बजरी और एक वाहन को जब्त किया गया था. जबकि जनवरी 2024 में में ही अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस ने 12 मुकदमे दर्ज कर लिए है. वहीं 1254.17 टन बजरी और 166.49 टन पत्थर जब्त किया गया है. इन सब का परिवहन करते हुए 55 वाहनों को पुलिस ने जब्त किया है. वहीं नियमों का उल्लंघन करने वाले 22 वाहन भी जब्त किए गए हैं. वहीं 939127 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.

पढ़ें: अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कई कांग्रेस नेताओं के करीबी लोगों के खिलाफ एफआईआर

बीते साल से 20 फीसदी कम दर्ज हुए मुकदमे: कोटा सिटी एसपी शरद चौधरी का कहना है कि बीते साल जनवरी से अपराध की तुलना की जाए, तो इस साल कम अपराध हुआ है, क्योंकि पुलिस सख्ती से कार्रवाई इस बार कर रही है. बीते साल जहां पर 652 मुकदमे दर्ज हुए थे. इस बार यह 20 फीसदी कम होकर 519 रह गए हैं. हत्या के प्रयास के मामले में बीते साल 30 दर्ज हुए थे. इस बार 7 प्रकरण ही दर्ज हुए हैं. इसी तरह से डकैती में 25 फीसदी, बलात्कार में 71, नकबजनी में 50 और अन्य धाराओं में 29 फीसदी की कमी आई है. महिला अत्याचार में भी 76 फीसदी प्रकरण कम दर्ज हुए हैं.

पढ़ें: अवैध खनन रोकने गई टीम पर बजरी माफियाओं ने किया हमला, हिरासत में 15 आरोपी

1 महीने में 1.94 लाख के इनामी पकड़े: एसपी चौधरी का कहना है कि बीते साल जनवरी महीने में महज 6 इनामी अपराधी पकड़ में आए थे. जिन पर केवल 27000 का ही इनाम घोषित था, लेकिन इस साल 21 अपराधी पकड़े में आए हैं. जिन पर 1.94 लाख का इनाम घोषित था. बीते साल एनडीपीएस एक्ट में 8 कार्रवाई जनवरी महीने में हुई थी. इस बार यह संख्या 88 फीसदी बढ़कर 15 पर पहुंच गई है. अवैध फायर आर्म्स के मामले में पांच मामले बीते साल थे. इस बार ये बढ़कर 10 हो गए हैं.

पढ़ें: बूंदी की नमामा थाना पुलिस की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में अवैध खनन का सामान और संसाधन जब्त

कांस्टेबल को गैलंट्री अवॉर्ड की अनुशंसा: शहर के कुन्हाड़ी थाने में तैनात कांस्टेबल राम खिलाड़ी मीणा ने नहर से डूबते हुए 15 वर्षीय किशोर को बेहोशी की हालत में निकाला था और उसे सीपीआर देकर उसकी जान बचाई थी. इस मामले में शहर एसपी चौधरी ने कांस्टेबल को रिवॉर्ड दिया है. उन्हें प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया. वहीं एसपी चौधरी का कहना है कि उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी इस कांस्टेबल को रिपोर्ट देने के लिए आग्रह किया है. साथ ही विशेष पदोन्नति की अनुशंसा भी की है. क्योंकि उन्होंने सीपीआई के जरिए एक किशोर की जान बचाई है.

Last Updated :Feb 7, 2024, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.