ETV Bharat / state

एंटी करप्शन ब्यूरो में अनुसंधान की रफ्तार होगी तेज, बहाल किए गए एक्सपर्ट

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 21, 2024, 7:09 AM IST

ACB appointed former CBI SP. भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों के अनुसंधान में तेजी आए और जल्द से जल्द उनका निपटारा हो, इसे लेकर एसीबी में एक्सपर्ट बहाल किए गए हैं.

ACB appointed former CBI SP Prasanna Kumar Panigrahi as an expert
ACB appointed former CBI SP Prasanna Kumar Panigrahi as an expert

रांचीः एंटी करप्शन ब्यूरो में बेहतर अनुसंधान और भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में त्वरित बेहतर रिजल्ट के लिए स्पेशलिस्ट की बहाली की गई है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में सीबीआई के पूर्व एसपी प्रसन्न कुमार को यह जिम्मेवारी दी गई है.

एसीबी अफसरों को करेंगे ट्रेंड

झारखंड एसीबी में केस के बेहतर अनुसंधान और भ्रष्टाचार से जुड़े केस के अनुसंधान के लिए अब एक विशेषज्ञ की बहाली की गई है. एसीबी ने सीबीआई के पूर्व एसपी प्रसन्न कुमार पाणिग्रही को बतौर एक्सपर्ट नियुक्त किया है. प्रसन्न कुमार पाणिग्रही एसीबी के जांच पदाधिकारियों को अनुसंधान में परामर्श देंगे साथ ही केस के अनुसंधान को लेकर पदाधिकारियों को ट्रेनिंग भी देंगे.

प्रसन्न कुमार पाणिग्रही रहे हैं तेजतर्रार अफसर

सीबीआई में लंबी सेवा दे चुके प्रसन्न कुमार पाणिग्रही चारा घोटाला, मधु कोड़ा केस समेत कई कांडों के अनुसंधान से सीबीआई में रहने के दौरान जुड़े रहे थे. कई बड़े मामलों की जांच को लेकर उनकी कर्तव्यनिष्ठा काफी चर्चा में रही थी. एंटी करप्शन ब्यूरो ने बीते दिनों आर्थिक अपराध से जुड़े कांडों के अनुसंधान के लिए विशेषज्ञ की बहाली की मांग राज्य सरकार से की थी. राज्य सरकार के मंत्रिमंडल निगरानी विभाग की अनुमति के बाद एसीबी ने विशेषज्ञ की बहाली एक साल के लिए की है.

ट्रैपिंग समेत भ्रष्टाचार के केस में सजा दिलाने की मुहिम

झारखंड में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने के मामले में आरोपियों को सजा दिलाने की रफ्तार काफी धीमी है. वहीं एसीबी में भ्रष्टाचार से जुड़े कांडों के अनुसंधान में भी पुलिस कर्मियों को विशेषज्ञता हासिल नहीं है. इन मामलों में चार्जशीटेड आरोपियों को सजा दिलायी जा सके, इसके लिए केस का अनुसंधान किस तरीके से किया जाए, इसे लेकर विशेषज्ञ परामर्श देंगे.

ये भी पढ़ेंः

रामगढ़ में एसीबी की कार्रवाई, 15 हजार रुपए घूस लेते दारोगा गिरफ्तार

धनबाद में एसीबी की टीम ने सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, बाइक मामले में नोटिस भेजकर मांगे थे 20 हजार रुपये घूस

गुमला में एसीबी की कार्रवाई, रिश्वत लेते डीईओ और कंप्यूटर ऑपरेटर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.