ETV Bharat / state

अब्बास अंसारी की कस्टडी पैरोल खत्म, कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर से कासगंज जेल के लिए रवाना - Abbas Ansari

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 13, 2024, 9:16 AM IST

http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/13-April-2024/21212096_news2.mp4
http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/13-April-2024/21212096_news2.mp4

तीन दिनों की कस्टडी पैरोल खत्म होने के बाद अब्बास अंसारी को शनिवार की तड़के गाजीपुर से कासगंज जेल ले जाया गया. 10 अप्रैल से ही वह पैरोल पर थे.

ABBAS ANSARI

गाजीपुर : तीन दिनों की कस्टडी पैरोल खत्म होने पर शनिवार की तड़के 4.38 बजे अब्बास अंसारी को गाजीपुर जिला जेल से कासगंज जिला जेल रवाना कर दिया गया. अब्बास को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ले जाया गया. अब्बास अंसारी मुख्तार के बड़े बेटे हैं. वह मऊ से सुभासपा विधायक हैं. अब्बास को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पिता मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ने और परिजनों से मिलने के लिए 3 दिनों की कस्टडी पैरोल दी थी.

पैरोल की मंजूरी के बाद अब्बास को 10 अप्रैल को कासगंज से भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गाजीपुर लाया गया था. पहले अब्बास को गाजीपुर की जिला जेल में सुबह 8.57 बजे दाखिल कराया गया. उसके बाद शाम करीब 4 बजे अब्बास अंसारी को मोहम्मदाबाद उनके आवास फाटक ले जाया गया. यहां उन्होंने अपने परिजनों से मुलाकात की. अब्बास अपने पिता मुख्तार अंसारी की कालीबाग स्थित कब्र पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने फातिहा पढ़ी.

10 अप्रैल की रात करीब 8 बजे अब्बास को फिर गाजीपुर जिला जेल में दाखिल कराया गया था. इसके बाद 11 और 12 अप्रैल को अब्बास को गाजीपुर जिला जेल में रखा गया. शुक्रवार को पत्नी निकहत अंसारी और छोटे भाई उमर अंसारी जेल में अब्बास से मिलने पहुंचे थे. सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि 13 अप्रैल को अब्बास अंसारी को वापस कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया जाए. इसी के अनुपालन में आज अब्बास को वापस कासगंज जेल के लिए रवाना कर दिया गया. पैरोल की शर्त के मुताबिक अब्बास को अपने घर पर ठहरने की अनुमति नहीं थी.

यह भी पढ़ें : मुख्तार की मौत के बाद बेटे अब्बास को भी जेल में सताने लगा जान का खतरा, बोला-हो सकती है हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.