ETV Bharat / state

दुर्ग से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन, 600 से अधिक रामभक्त अयोध्या हुए रवाना

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 28, 2024, 11:03 PM IST

Aastha special train left from Durg: दुर्ग से आस्था स्पेशल ट्रेन बुधवार को रवाना हुई. 600 से अधिक रामभक्त रामजी के जयकारे लगाते हुए अयोध्या की ओर कूच किए.

Aastha special train left from Durg
दुर्ग से रवाना हुई आस्था स्पेशल ट्रेन

रामभक्त अयोध्या हुए रवाना

दुर्ग: केन्द्र की मोदी सरकार की ओर से आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बुधवार को राम भक्तों का चौथा जत्था दुर्ग रेलवे स्टेशन से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुआ. इनमें दुर्ग विधानसभा के कुल 677 रामभक्त शामिल हुए. सभी रामजी के जयकारे के साथ अयोध्या धाम रामलला के दर्शन के लिए रवाना हुए. इस दौरान दुर्ग रेलवे स्टेशन पर भगवान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे. स्टेशन के हर कोने पर राम उपासकों की भारी भीड़ देखने को मिली.

600 से अधिक रामभक्त हुए रवाना: इस दौरान रामभक्तों की खुशी देखने लायक थी. सभी रामभक्त राम की धुन में मस्त नजर आए.आस्था ट्रेन में कुल 20 कोच हैं. इनमें 10 कोच में दुर्ग विधानसभा के कुल 677 राम भक्त रवाना हुए. बाकी 10 कोच में रायगढ़ से रामभक्त सवार हुए. इस ट्रेन में 18 स्लीपर और दो एसएलआर कोच है, जो सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए हैं. इसके अलावा प्रत्येक कोच में आईआरसीटीसी की ओर से क्लीनर और सुपरविजन के लिए व्यवस्था की गई है. रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए फल-पानी की व्यवस्था की गई है.

सरकार की ओर से की गई खास व्यवस्था: दुर्ग विधानसभा के राम भक्त 10 कोच में सवार होकर दुर्ग स्टेशन से रवाना हुए हैं. बाकी 10 कोच पर रायगढ़ के राम भक्त सवार हुए. इसकी पूरी व्यवस्था कर राम भक्तों को ट्रेन में बैठाया गया. इन भक्तों के खाने, पीने और ठहरने की व्यवस्था पहले से ही पूरी कर ली गई है. ताकि राम भक्तों को रामलला के दर्शन के दौरान कोई दिक्कतें न आए.

अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन रायपुर से रवाना, CM साय ने दिखाई हरी झंडी
छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना, बिलासपुर से आस्था स्पेशल ट्रेन रामभक्तों को लेकर रवाना
बिलासपुर से रविवार को रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन, 1300 से अधिक भक्त करेंगे रामलला के दर्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.