ETV Bharat / state

ऊना ITI संस्थान में बड़ा हादसा, तीसरी मंजिल से गिरा प्रशिक्षु खिलाड़ी, मौके पर हुई मौत - Una Tranee Player Dies

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 5:13 PM IST

ऊना ITI संस्थान में बड़ा हादसा
ऊना ITI संस्थान में बड़ा हादसा

Player Dies In Una ITI: ऊना में चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान आईटीआई संस्थान में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक प्रशिक्षु खिलाड़ी की तीसरी मंजिल से गिर मौत हो गई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पढ़िए पूरी खबर...

ऊना: राजकीय आईटीआई ऊना में चल रही जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में एक बड़ा हादसा हो गया. आईटीआई की तीसरी मंजिल से 19 वर्षीय प्रशिक्षु खिलाड़ी गिर गया, जिसके चलते खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक खिलाड़ी की पहचान कृष्ण कुमार के रूप में हुई है, जो राजकीय आईटीआई डुमखर का प्रशिक्षु था. कृष्ण कुमार खो-खो और एथलीट का खिलाड़ी था. ऊना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई और छानबीन में जुट गई है.

बता दें कि राजकीय आईटीआई ऊना में जिला स्तरीय महिला एवं पुरुष की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही है. इस प्रतियोगिता में पूरे जिले से आईटीआई के करीब 500 प्रशिक्षु खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. चौथे दिन शुक्रवार को भी खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के बाद प्रशिक्षु खिलाड़ी सरकारी आईटीआई ऊना में मौजूद थे. देर शाम सरकारी आईटीआई डुमखर का खिलाड़ी कृष्ण कुमार आईटीआई की तीसरी बिल्डिंग पर चला गया. इस दौरान वहां अंधेरा होने के चलते तीसरी मंजिल पर लिफ्ट के लिए रखे स्पेस में कृष्ण कुमार गिर गया.

हादसे के दौरान मची चीख पुकार के बाद अन्य साथी खिलाड़ी ग्राउंड फ्लोर पहुंचे, जहां से घायल कृष्ण को बाहर निकाल कर 108 एंबुलेंस की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने प्रशिक्षित खिलाड़ी को मृत घोषित कर दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.
ये भी पढ़ें: मनाली में ब्यास नदी किनारे गिरी मोटरसाइकिल, युवक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.