ETV Bharat / state

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के उड़ान भरते वक्त सामने आया व्यक्ति, पायलट को यात्रियों की जान खतरे में डाल कर लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 3:44 PM IST

Security Breach On Airport :दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है .यहां एयर इंडिया के एक विमान के टेक ऑफ के समय रनवे पर एक व्यक्ति को खड़े रहने के चलते पायलट को यात्रियों की जान खतरे में डालकर इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी.

दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक
दिल्ली एयरपोर्ट पर सुरक्षा में बड़ी चूक

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार रात बड़ा हादसा टल गया. क्योंकि उड़ान भरने वाले एक विमान के आगे रनवे पर एक व्यक्ति पहुंच गया. जिस दौरान पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी और अचानक विमान यात्रियों की जान खतरे में आ गई थी. गनीमत रही कि पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर प्लेन रोक ली वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात लगभग 12 बजे के करीब एयर इंडिया के एक विमान ने बस उड़ान भरी ही थी. तभी पायलट ने देखा कि रनवे पर विमान के सामने एक व्यक्ति टहल रहा है. इसके बाद पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक लिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने दी जान, सामने आया खौफनाक वीडियो

पायलट ने इसकी जानकारी एटीसी यानी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी. इसके बाद एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर ने रनवे क्लियर कराया. वहीं, रनवे पर टहल रहे व्यक्ति को सुरक्षा बल को सौंप दिया गया. फिलहाल सुरक्षा बल उस युवक से पूछताछ कर रही है. उसकी पहचान के साथ-साथ उसके इस तरह रनवे पर आने की वजह पूछी जा रही है.

यह भी पता लगाया जा रहा है कि रनवे पर पहुंचा युवक क्या यात्री है या फिर बाहर से आया. अगर बाहर से आया तो बड़ा सवाल यह है कि बाहर से वो रनवे तक पहुंचा कैसे. साथ ही गंभीर बात यह भी कि अगर वह यात्री भी है तो इस तरह से रनवे तक जा पहुंचा वह भी उसे विमान के सामने जो उड़ान भरने वाली थी और किसी ने उसे देखा तक नहीं. ये घटना एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है.

ये भी पढ़ें : IGI एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने सीपीआर देकर बचाई विदेशी यात्री की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.