ETV Bharat / bharat

IGI एयरपोर्ट पर CISF के जवान ने सीपीआर देकर बचाई विदेशी यात्री की जान

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 28, 2024, 3:14 PM IST

CISF के जवानों ने CPR देकर बचाई हवाई यात्री की जान
CISF के जवानों ने CPR देकर बचाई हवाई यात्री की जान

Indira Gandhi International Airport: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर CISF के जवानों ने CPR देकर एक हवाई यात्री की जान बचाई. हवाई यात्री की पहचान बर्ट्रेंड पैट्रिक ( 63) के रूप में हुई, जो फ्रांस के रहने वाले हैं.

आईजीआई एयरपोर्ट पर हादसा.

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान ने एक शख्स को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई. सीआईएसएफ के प्रवक्ता और असिस्टेंट इंस्पेक्टर जनरल अप्रूव पांडे ने बताया कि एक विदेशी हवाई यात्री आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचा था. एक्सबीएस एक्स रे मशीन के पास जब सिक्योरिटी एरिया में चेकिंग हो रही थी, तब वह उस दौरान क्यू में खड़ा हुआ था. लेकिन अचानक से वह अनकॉन्शयस होकर जमीन पर गिर गया.

वहां पर मौजूद सीआईएसएफ के जवान की नजर उस यात्री पर पड़ी. उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत उस यात्री को सीपीआर देना शुरू कर दिया. साथ ही मेदांता मेडिकल से डॉक्टर को कॉल करके तुरंत मौके पर बुलाया गया. शुरुआती इलाज वहीं पर किया गया. इसका परिणाम यह रहा कि वह हवाई यात्री थोड़ी देर में इंप्रूव करने लगा. बाद में डॉक्टर ने फिर पूरी जांच करने के बाद उसे हवाई यात्रा के लिए फिट घोषित कर दिया.

उस हवाई यात्री की पहचान बर्ट्रेंड पैट्रिक ( 63) के रूप में हुई, जो फ्रांस के रहने वाले हैं. विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट से वह पेरिस जाने वाले थे. इसलिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस तरह सीआईएसएफ के जवान ने एक हवाई यात्री को समय पर सीपीआर देकर न केवल जान बचाई, बल्कि तुरंत मौके पर डॉक्टर को बुलाकर उस हवाई यात्री की बॉडी का चेकअप करवाकर यह भी साफ कर दिया कि वह अब हवाई यात्रा के लिए फिट है.

पीड़ित यात्री ने फिट होने घोषित होने के बाद सीआईएसएफ की टीम को शुक्रिया कहा. इससे पहले भी सीआईएसएफ के जवानों ने एयरपोर्ट से लेकर मेट्रो स्टेशन और दूसरी जगह पर सीपीआर देकर लोगों की जान बचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.