ETV Bharat / state

पदरू गांव में रखे देवदार के 55 स्लीपर हुए चोरी, SP ने आरोपियों को पकड़ने का दिया भरोसा - KULLU NEWS

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 27, 2024, 3:21 PM IST

पदरू गांव में रखे देवदार के 55 स्लीपर हुए चोरी
पदरू गांव में रखे देवदार के 55 स्लीपर हुए चोरी

KULLU NEWS: कुल्लू जिले के पदरू गांव में देवदार के 55 स्लीपर चोरी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि काभी दिन से स्लीपर पुराने घर में रखे हुए थे. पीड़ित के बयान पर मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. शक के आधार पर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

कुल्लू: जिला कुल्लू के पदरू गांव से एक पुराने घर से देवदार के 55 स्लीपर चुराने का मामला सामने आया है. वहीं, मामला सामने आने पर कुल्लू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पदरू गांव के रहने वाले मेहर चंद ने मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उसने अपने पुराने घर में देवदार के 55 स्लीपर रखे थे. ऐसे में जब वह अगली सुबह अपने पुराने घर में गया तो उसने देखा कि यहां पर स्लीपर नहीं है और किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है.

इस बाबत उसने अपने स्तर पर छानबीन की तो पता चला कि तीन लोगों के द्वारा उसके पुराने घर में सेंधमारी की गई और वहां से देवदार के 55 स्लीपर को चुरा लिए गए. ऐसे में उसने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. मेहर चंद ने बताया कि यह स्लीपर उसके पुराने घर में काफी लंबे समय से रखे हुए थे और इन स्लीपर के माध्यम से वह अपने घर में फर्नीचर बनवाना चाहता था, लेकिन अब तीन आरोपियों के द्वारा यह सभी स्लीपर चुरा लिए गए हैं.

वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने अब स्थानीय लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेय ने बताया कि पीड़ित मेहर चंद ने इस बारे में मामला दर्ज करवाया है और जिन तीन लोगों के ऊपर उसने शक जताया है, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही चोरी किए गए सभी स्लीपर को बरामद कर लिए जाएंगे. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: साइबरस्पेस में चीन की बढ़ती आक्रामकता से वैश्विक चिंताएं बढ़ी - Chinas aggressive cyberspace

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.