ETV Bharat / state

शिक्षिकाओं के शोषण मामले में 5 सदस्यीय टीम पहुंची स्कूल, दर्ज किए गए दोनों पक्षों के बयान - exploitation in school

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:43 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर के स्कूल में कई शिक्षिकाओं ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न को लेकर मंडल आयुक्त मुरादाबाद से शिकायत की थी. इसकी जांच के लिए कमेटी पहुंची.

रामपुर : बिलासपुर के मानपुर ओझा के एक स्कूल में कई शिक्षिकाओं ने छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न को लेकर मंडल आयुक्त मुरादाबाद से शिकायत की थी. प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाए गए थे. मंडल आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने इसका संज्ञान लिया और पांच सदस्यों की कमेटी गठित की, जो बुधवार को 5 सदस्यों की कमेटी विद्यालय पहुंची. यहां टीम ने पीड़ित शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापक से बात की. उनके बयान दर्ज किए गए. इस मामले में कल गुरुवार को मुख्यालय पर भी टीम द्वारा बयान के लिए बुलाया गया है.

विद्यालय में शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर छेड़छाड़ और शोषण का आरोप लगाया था. जिसको लेकर मंडल आयुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह ने पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया. इस जांच कमेटी में सर्वेश कुमार गुप्ता अपर आयुक्त दुतीय मुरादाबाद, अंजू लता सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण, प्रीति सिंह अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम मुरादाबाद, बुध प्रिया सिंह सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा मुरादाबाद मंडल, राजेश चंद्र गुप्ता उपमुख्य परिवीक्षा अधिकारी मुरादाबाद शामिल हैं.

अपर आयुक्त मुरादाबाद सर्वेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वे सभी लोग आज स्कूल आए हैं और इस निरीक्षण भी किया है. सभी लोगों का बयान लिया है. पीड़ित पक्ष का भी बयान लिया है. ग्राम प्रधान से भी पूछा गया है.हमने इस मामले में 2 मई की एक और डेट लगाई है. जो भी लोग यहां पर बयान नहीं दे पाए हैं, कोई गोपनीय बात या कोई ऐसी बात बताना चाहते हैं, जो गांव में, स्कूल में नहीं कहना चाहते हैं, वह 2 मई को मुख्यालय पर 3:00 बजे कमेटी के सामने पुनः बता सकते हैं. इसके बाद में इसकी अंतिम रिपोर्ट बना करके कमिश्नर को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें : रामपुर में डायल 112 पर तैनात होमगार्ड ने की आत्महत्या, होम लोन के कारण था परेशान - Home Guard Commits Suicide

यह भी पढ़ें : जेल से छूटने के बाद प्रेमिका के साथ युवक फरार, युवती ने ही कराई थी जमानत - Love Affair In Rampur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.