ETV Bharat / state

3 महीने में दिल्ली में बढ़ गए 3.84 लाख मतदाता, जल्दी जारी होगी नई वोटर लिस्ट - Delhi Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 9:20 PM IST

d
d

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में मतदाताओं की संख्या डेढ़ करोड़ के पार कर गई है. आंकड़ों के अनुसार, बीते 3 महीने में 3.84 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. चुनाव आयोग जल्द नई वोटर लिस्ट जारी करेगा.

नई दिल्ली: दिल्ली में 22 जनवरी से 22 अप्रैल के बीच 3 महीने के अंदर अचानक 3.84 लाख मतदाता बढ़ गए हैं. 22 जनवरी से 26 अप्रैल के बीच आवेदन करने वाले मतदाताओं के भी नाम मतदाता सूची में जुड़ेंगे. लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली में 25 में को मतदान होने हैं. इससे पहले मतदाताओं की संख्या बढ़ाना मजबूत लोकतंत्र के लिए अच्छा साबित हो सकता है.

बताया जा रहा है कि द‍िल्‍ली में 22 जनवरी तक कुल वोटरों की संख्‍या 1,47,18,119 थी, ज‍िसमें पुरुष मतदाता 79,86,572 और मह‍िला वोटर 67,30,371 हैं. वहीं, ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्‍या 1176 है. लेक‍िन अब कुल मतदाताओं की संख्‍या में इजाफा हुआ है. 22 अप्रैल तक द‍िल्‍ली में 3.84 लाख नए मतदाता वोटर ल‍िस्‍ट में और जुड़े हैं. इसके बाद कुल वोटरों की संख्‍या अब 1.51 करोड़ हो गई है. 26 अप्रैल के बाद इस ल‍िस्‍ट में और मतदाताओं के भी जुड़ने की संभावना जताई जा रही है, जिन्होंने वोटर बनने के ल‍िए अप्‍लाई क‍िया था.

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर घर बैठे ऑनलाइन मतदाता पहचान पत्र बनाने की सुविधा है. मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए voters.eci.gov.in पर जाकर फॉर्म 6 भरना होता है. ऑनलाइन फॉर्म भरने के साथ जन्मतिथि और एड्रेस प्रूफ की कॉपी अपलोड करनी होती है. सफेद बैकग्राउंड का पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करना होता है. इसके 10 दिन के अंदर मतदाता सूची में आवेदन करने वाले का नाम जुड़ जाता है.

यह भी पढ़ेंः दक्षिणी दिल्ली से AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान ने किया नामांकन, 25 मई को होगी वोटिंग

पूर्वी दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट व रिटर्निंग ऑफिसर अमोल श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. मतदाता पहचान पत्र में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी है. इससे लोगों ने घर बैठे भी आवेदन किया. 26 अप्रैल तक जिन लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है उनका भी नाम जल्द मतदाता सूची में जुड़ जाएगा. इसके बाद मतदाताओं की नई सूची आएगी.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में प्रचार से राघव चड्ढा की दूरी पर बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज- आंखों का इलाज कराकर ब्रिटेन से जल्द लौटेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.