ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में प्रचार से राघव चड्ढा की दूरी पर बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज- आंखों का इलाज कराकर ब्रिटेन से जल्द लौटेंगे - AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 8:34 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सांसद राघव चड्ढा की लोकसभा चुनाव में प्रचार से दूरी पर कहा कि वह आंखों के इलाज के लिए ब्रिटेन में हैं. जल्द ठीक होकर वह चुनावी अभियान में शामिल होंगे.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता व स्टार प्रचारक राघव चड्ढा ब्रिटेन में है और लोकसभा चुनाव प्रचार से दूर हैं. इसको लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ाई जा रहीं हैं. मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राघव चड्ढा की आंखों में कुछ जटिलता थी और वह काफी गंभीर थी. उनकी आंखों की रोशनी भी जा सकती थी.

कथित शराब नीति घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी चर्चा में है. इस बीच AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ब्रिटेन में हैं. दो चरण के चुनाव हो चुके हैं लेकिन स्टार प्रचारक कहे जाने वाले राघव चड्ढा प्रचार से दूर हैं. इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं. पार्टी के पास स्टार प्रचारकों की कमी है और राघव चड्ढा चुनाव प्रचार में दिख नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद केजरीवाल से आतिशी के बाद अब भगवंत मान की मुलाकात, दूसरी बार मिल रहे

इन तमाम चर्चाओं के बीच आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि राघव चड्ढा ब्रिटेन में हैं. उनकी आंख की बड़ी सर्जरी हुई है. उनकी आंख में कुछ जटिलता थी. मुझे बताया गया है कि वह काफी गंभीर थी उनकी आंख की रोशनी भी जा सकती थी. वह इलाज के लिए ब्रिटेन गए हैं. मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं. वह जल्द ही ठीक होकर वापस आएंगे और चुनावी अभियान में शामिल होंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही कह चुके हैं कि राघव चड्ढा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल से मिलकर आतिशी बोलीं- CM ने दिल्लीवालों का पूछा हाल, सुनीता केजरीवाल भी रहीं साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.