ETV Bharat / bharat

तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मिले भगवंत मान, जानें क्या हुई बात - Bhagwant Mann Meets Arvind Kejriwal

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 4:42 PM IST

तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मिले भगवंत मान
तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल से मिले भगवंत मान

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मंगलवार को पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच लोकसभा चुनाव सहित कई मामलों को लेकर बातचीत हुई.

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे. सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है, उन्हें इंसुलिन भी मिल रही है. उन्होंने मुझसे पंजाब में गेहूं की उपज और राज्य में बिजली-बिजली आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली.

हालांकि, भगवंत मान केजरीवाल से मुलाकात के बाद जब जेल से बाहर आए तो उन्होंने मीडिया से बातचीत की. भगवंत मान ने मीडिया से कहा ''मैंने उन्हें (केजरीवाल को) यह भी बताया कि पंजाब के सरकारी स्कूलों के 158 बच्चों ने जेईई मेंस की परीक्षा पास की. इस पर उन्होंने बच्चों और उनके परिवार को बधाई देने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसी शिक्षा क्रांति का सपना देखते थे.

भगवंत मान ने बताया कि केजरीवाल ने कहा कि इस चुनाव के दौरान अगर इंडिया गठबंधन कहीं भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता को बुलाता है, तो जरूर जाना है. यह चुनाव हार या जीत का नहीं, बल्कि संविधान को बचाने का है. आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च को केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह अभी तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं.

15 अप्रैल को भी मिले थे भगवंत मान: इससे पहले, भगवंत मान बीते 15 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की थी. तब उन्होंने कहा था कि केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

ये भी पढ़ेंः जेल में बंद केजरीवाल से आतिशी के बाद अब भगवंत मान की मुलाकात, दूसरी बार मिल रहे

बता दें, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से पहले 29 अप्रैल को आतिशी और सुनीता केजरीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी. तब आतिशी ने कहा था कि केजरीवाल को दिल्लीवालों की चिंता है. उन्होंने उनका हाल पूछा है.

ये भी पढ़ेंः केजरीवाल से मिलकर आतिशी बोलीं- CM ने दिल्लीवालों का पूछा हाल, सुनीता केजरीवाल भी रहीं साथ

Last Updated :Apr 30, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.