ETV Bharat / state

पाकिस्तान से आए 235 सिंधी भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, बोले- पूरी हुई अभिलाषा - Pakistani devotees visited Ramlala

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:05 PM IST

पाकिस्तान से आए सिंधी रामभक्त.
पाकिस्तान से आए सिंधी रामभक्त. (Etv Bharat)

पाकिस्तान के 35 जिलों से आए 235 राम भक्तों ने राम मंदिर के साथ-साथ सरयू स्नान, हनुमान गढ़ी,कनक भवन, भरतकुंड स्थित भरत की तपोस्थली आदि प्राचीन मंदिरों का दर्शन पूजन किया.

पाकिस्तान से आए सिंधी भक्तों ने किए रामलला के दर्शन. (ETV BHARAT)

अयोध्या: आराध्य के प्रति आस्था व विश्वास अटल हो तो सरहद और दूरियां कोई मायने नहीं रखतीं, कुछ ऐसा ही दृश्य शुक्रवार को अयोध्या की सड़कों पर देखने को मिला. दरअसल आज पाकिस्तान से आया श्रद्धालुओं का एक जत्था राम मंदिर में रामलला के दर्शन किए. इस दौरान सभी ने समर्पण भाव से रामलला सरकार को शीश नवाया और आशीर्वाद लिया.

पाकिस्तान के 35 जिलों के 235 राम भक्तों ने राममंदिर के साथ-साथ सरयू स्नान, हनुमान गढ़ी,कनक भवन, भरतकुंड स्थित भरत की तपोस्थली आदि प्राचीन मंदिरों का दर्शन पूजन किया. पाकिस्तान के हैदराबाद से पहुंचे श्रद्धालु चंद्र राम का कहना है कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा है. सुबह हम सभी ने भरत की तपोस्थली का दर्शन किया, गुप्तारघाट पर भी पूजन - अर्चन किया. अब रामलला सरकार का दर्शन करने की अभिलाषा पूरी हुई है, जिसका शब्दों में वर्णन करना बहुत कठिन है.

वहीं, अन्य श्रद्धालुओं का कहना है कि पाकिस्तान में रह रहे सिंधी समाज और हिंदुओं की आस्था अयोध्या को लेकर हमेशा रही है. हम सभी सौभाग्य शाली हैं कि आज हमें प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर आने का सौभाग्य मिला. रामलला का दर्शन कर हृदय भाव विह्वल हो गया है, जिसकी शब्दों में वर्णन करना कठिन है. पाकिस्तान से आए डॉ. अशोक कुमार का कहना है की हम यहां से जो भावना लेकर जा रहे हैं. उससे व्यक्त करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं, वहीं, प्रेरणा का कहना है की पाकिस्तान से यहां तक की यात्रा बहुत ही अच्छी रही है. हम सभी ने यहां दर्शन पूजन किया है, बहुत अच्छा लगा.

ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए रामलला के दर्शन, हनुमानगढ़ी में भी की पूजा-अर्चना - President Draupadi Murmu In Ayodhya

ये भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे निरहुआ ने भरी हुंकार ; कहा-जो राम के दुश्मन है सब जेल जाएंगे - Lok Sabha Seat Azamgarh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.