ETV Bharat / state

द‍िल्‍ली के चुनावी समर में 162 कैंड‍िडेट, जान‍िए क‍िस सीट से लड़ रहे सबसे ज्‍यादा प्रत्‍याशी - Delhi Candidates List

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 8:42 PM IST

Delhi Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में 18वीं लोकसभा चुनाव में नामांकन करने की प्रक्रिया 29 अप्रैल से 6 मई तक चली. द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताब‍िक, इस बार राजधानी की सातों लोकसभा सीटों पर कुल 162 प्रत्‍याशी चुनावी मैदान में हैं.

द‍िल्‍ली के चुनावी समर में 162 कैंड‍िडेट
द‍िल्‍ली के चुनावी समर में 162 कैंड‍िडेट ((ETV Bharat graphics))

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों पर मतदान 25 मई को होगा. 29 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन दाख‍िल करने से लेकर स्‍क्रूटनी और नाम वापस लेने की प्रक्र‍िया गुरुवार को समाप्‍त हो गई. द‍िल्‍ली के दंगल में अब कुल 162 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं. सातों सीटों में से उत्‍तर पूर्वी द‍िल्‍ली लोकसभा सीट पर इस बार सबसे ज्‍यादा 28 प्रत्‍याशी मैदान में रहेंगे.

द‍िल्‍ली के मुख्‍य न‍िर्वाचन अध‍िकारी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताब‍िक, इस बार चुनाव लड़ने वाले प्रत्‍या‍शियों की कुल संख्‍या 162 है. आंकड़ों के मुताब‍िक, 6 मई तक सातों सीटों पर कुल 367 नामांकन पत्र प्राप्‍त हुए थे. इसके बाद हुई स्‍क्रूटनी में इनकी संख्‍या 233 रह गई थी, जो स्‍वीकृत क‍िए थे. स्‍क्रूटनी में 129 नामांकन रद्द भी क‍िए गए थे. इसके बाद अब फाइनल कैंड‍िडेट के रूप में 162 प्रत्‍याशी चुनावी समर में रहेंगे.

आंकड़ों के अनुसार, चांदनी चौक सीट पर 25, उत्‍तर पूर्व द‍िल्‍ली पर 28, पूर्वी द‍िल्‍ली पर 20, नई द‍िल्‍ली पर 17, उत्‍तर पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली (एससी) पर 26, पश्‍च‍िम द‍िल्‍ली पर 24 और दक्ष‍िणी द‍िल्‍ली सीट पर 22 प्रत्याशी चुनाव लडेंगे. इनमें से सबसे ज्‍यादा कैंड‍िडेट्स नॉर्थ ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट पर 28 हैं, जहां पर बीजेपी के सीट‍िंग सांसद मनोज त‍िवार और कांग्रेस-आप के संयुक्‍त प्रत्याशी कन्‍हैया कुमार के बीच मुकाबला है. हालांक‍ि, बसपा ने इस सीट से डॉ. अशोक कुमार को चुनावी मैदान में उतार कर मुकाबला त्रिकोणीय कर दिया है.

बता दें, द‍िल्‍ली की सातों लोकसभा सीटों में से नॉर्थ ईस्‍ट संसदीय सीट सबसे हॉट बनी हुई है. इस सीट पर होने वाली हर चुनावी गत‍िव‍िध‍ि पर हर किसी की नजर ट‍िकी हुई है. दिल्ली में इस बार 1,52,01,936 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 82,12,794 है. जबकि, महिला वोटरों की संख्या 69,87,914 है. इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटरों की कुल संख्‍या इस बार 1,228 है.

ये भी पढ़ें: द‍िल्‍ली में तेजी से बढ़ रही 'ट्रांसजेंडर' आबादी!, 5 साल में डबल हो गए वोटर्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.