ETV Bharat / state

बिहार कैडर के 16 IPS ने नहीं दिया संपत्ति का ब्यौरा, एक्शन ले सकता है गृह विभाग - declaration of Property Details

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 5, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 10:04 AM IST

बिहार कैडर के 16 IPS अफसरों ने 1 अप्रैल तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया जिसको लेकर बिहार के गृह विभाग ने डीजीपी आरएस भट्टी को पत्र लिखा है. इसमें विभागीय कार्रवाई की बात का जिक्र किया गया है. एक महीने के अंदर अगर संबंधित अधिकारियों ने ब्यौरा नहीं पेश किया तो कार्रवाई भी हो सकती है. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना : बिहार में नीतीश कुमार के सत्ता संभालने के बाद मंत्री से लेकर अधिकारियों तक को अपनी संपत्ति की घोषणा हर साल करनी पड़ती है. इस साल भी मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों ने साल के अंतिम दिन अपनी संपत्ति का व्योरा जारी किया है. अधिकारियों ने भी 31 मार्च को अपनी संपत्ति का ब्यौरा घोषित किया है लेकिन डेढ़ दर्जन आईपीएस अधिकारियों ने अब तक अपनी संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया है.

गृह विभाग ने जारी किया लेटर : गृह विभाग की ओर से इसको लेकर डीजीपी आरएस भट्टी को पत्र लिखा गया है. इससे संबंधित अधिकारियों को संपत्ति का ब्यौरा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है. इससे पहले गृह विभाग ने 9 जनवरी और 5 मार्च को डीजीपी को पत्र लिखकर संबंधित पुलिस अधिकारियों से चल अचल संपत्ति का ब्यौरा जारी करने का निर्देश दिया था. पत्र में सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश का हवाला देते हुए कहा गया है, कि जो पदाधिकारी संपत्ति विवरण समर्पित नहीं करेंगे उन्हें एक माह के अंदर कारण स्पष्ट करते हुए विवरणी समर्पित करने के लिए कहा गया.

इन अधिकारियों के नाम की चर्चा : विभागीय जानकारी के मुताबिक अरविंद कुमार, जगमोहन, प्रवीण वशिष्ठ, ओएन भास्कर, हरि प्रसाथ एस, आदित्य कुमार, डीएस सावलाराम, मो. सैफुर्रहमान, शौर्य सुमन, शभम आर्य, विनीत कुमार, भावरे दीक्षा, डॉ परेश सक्सेना, शुभांक मिश्रा के साथ साथ दो प्रमोटी आईपीएस मदन कुमार आनंद और अशोक चौधरी ने अप्रैल तक संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया.

हो सकता है विभागीय एक्शन : एक माह में संपत्ति का ब्यौरा समर्पित नहीं किए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध विधिवत आरोप पत्र निर्गत करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाई जाने की बात भी पत्र में कही गई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 5, 2024, 10:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.