ETV Bharat / state

पांचवें चरण में 144 उम्मीदवार; कई सीटों पर दिलचस्प मुकाबला, हो सकती है कांटे की टक्कर - Lok Sabha election

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 6:06 PM IST

पांचवें चरण के लिए यूपी में 144 उम्मीदवार मैदान में है. इन 14 सीटों में से 13 सीट भाजपा के पास है, जबकि कांग्रेस के पास रायबरेली की सीट है. इसके लिए 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024 (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)

लखनऊ: यूपी में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए 144 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसके लिए 20 मई को 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. इनमें से कई लोकसभा सीटें ऐसी हैं, जहां कांटे की टक्कर हो सकती है.

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में यूपी के 14 सीटों पर मतदान होगा. इन 14 सीटों में से 13 सीट भाजपा के पास है, जबकि कांग्रेस के पास रायबरेली की सीट है. बता दें कि इस बार रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी की जगह राहुल गांधी मौदान में हैं. वहीं, भाजपा के तरफ से दिनेश सिंह चुनाव मैदान में है. दिनेश सिंह योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं. वहीं, कांग्रेस अपनी परंपरागत सीट पर जीत बरकरार रखने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेता लगातार रायबरेली में चुनावी कैंप कर रहे हैं.

पांचवें चरण की इन 14 सीटों में करीब आधा दर्जन लोकसभा सीटों पर भाजपा ने 2019 में काफी कम अंतर से चुनाव जीती थी. वहीं, 2019 के चुनाव में भाजपा मोहनलालगंज, अमेठी, बांदा कैसरगंज, कौशांबी, और फैजाबाद सीटों पर एक लाख से कम वोट से सीट हासिल की थी. ऐसे में एक बार फिर भाजपा इन सीटों पर जीत के लिए पूरी ताकत झोंक हुए है. वहीं, कैसरगंज लोकसभा सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे अपना उम्मीदवार बनाया है.

ये भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्य का सपा पर सियासी वार, कहा- राहुल गांधी और अखिलेश यादव का भविष्य अब अंधकार में है - LOK SABHA ELECTION

ये भी पढ़ें: CM योगी खीरी-सीतापुर में सपा-कांग्रेस पर बरसे, बोले- दोनों रामद्रोही और राष्ट्रद्रोही पार्टियां - CM Yogi AT LAKHIMPUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.