ETV Bharat / sports

WATCH : 'मुझे क्या ये तो मेरा आखिरी है', केकेआर के कोच अभिषेक नायर के साथ रोहित शर्मा की चिट-चैट वायरल - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 4:35 PM IST

Rohit Sharma Viral Video : कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की चिट-चैट वायरल है गई है. इस वीडियो में हिटमैन मुझे क्या ये तो मेरा आखिरी है.. कहते हुए सुनाई दे रहे हैं. देखें वीडियो.

rohit sharma and abhishek nayar
रोहित शर्मा और अभिषेक नायक (Twitter Video)

कोलकाता : भारत के कप्तान रोहित शर्मा और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर के बीच एक्स (पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक गुप्त वीडियो बातचीत को बाद में केकेआर ने अपने हैंडल से हटा दिया. लेकिन जब तक केकेआर पोस्ट हटा पाता, तब तक वीडियो लाखों एक्स यूजर्स तक पहुंच गया और उन्होंने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया.

यह घटना शुक्रवार को यहां प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में केकेआर बनाम मुंबई इंडियंस आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर हुई. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी की कप्तानी के मुद्दे पर विवाद के बाद आईपीएल के मौजूदा संस्करण से मुंबई इंडियंस के बाहर होने के मद्देनजर 30 सेकंड की क्लिप में धीमी आवाज दिलचस्प है. वीडियो में रोहित को जाहिर तौर पर नैय्यर से यह कहते हुए सुना गया कि वह 'आ सकते हैं'. यह स्पष्ट नहीं है कि आखिर चर्चा किस बारे में हुई.

वीडियो में चर्चा गंभीर लग रही थी और कुछ इस तरह चली, जिसमें रोहित शर्मा बोल रहे है :-

0:01 एक एक चीज चेंज हो रही है,

0:04 वो उनके ऊपर है मुझे फर्क नहीं पड़ता

0:08 मैं तो कहीं जाने वाला नहीं

0:12 जो भी है वो मेरा घर है भाई

0:15 जो मंदिर मैंने बनाया है

0:18 मुझे क्या ये तो मेरा आखिरी है

0:30 अगले साल मैं आऊंगा

गौरतलब है कि 40 वर्षीय नायर और रोहित शर्मा ने मुंबई रणजी ट्रॉफी टीम के लिए एक साथ काफी क्रिकेट खेला है और मैदान के बाहर भी वे अच्छे दोस्त हैं. भारत का कप्तान होने के बावजूद, रोहित शर्मा को अनौपचारिक रूप से कप्तानी से हटा दिया गया और भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को आईपीएल के 17वें संस्करण के लिए कप्तान बनाया गया.

रिकॉर्ड के लिए, रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए पांच खिताब जीते हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.