ETV Bharat / sports

KKR vs MI मैच में क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, कोलकाता के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 11, 2024, 3:51 PM IST

आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स आज अपने होम गेम में मुंबई इंडियंस से मुकाबला करेगी. ईडन गार्डन्स, कोलकाता में खेले जाने वाले इस मैच में क्या बारिश खलल डाल सकती है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Eden Gardens, Kolkata
ईडन गार्ड्न्स, कोलकाता (IANS Photos)

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस आज आईपीएल 2024 के 51वां मैच में एक दूसरे से मुकाबला करेंगी. यह मैच आज शाम 7:30 बजे से ईडन गार्ड्न्स, कोलकाता में खेला जाएगा. प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस की टीम जहां आज के मैच में अपनी साख बचाने मैदान पर उतरेगी. वहीं, कोलकाता की टीम आज के मैच को जीतकर प्लेऑफ का टिकट लगभग पक्का कर लेगी. लेकिन, फैंस के लिए एक बुरी खबर यह है कि इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है और प्लेऑफ की रेस का खेल बिगाड़ सकती है.

KKR vs MI मैच पर बारिश का साया
कोलकाता और मुंबई के बीच आज खेले जाने वाले मैच पर बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं. वेदर फॉरकास्ट की मानें तो आज कोलकाता में दोपहर में 71% बारिश की संभावना है जबकि रात में भी 69% बारिश का पूर्वानुमान है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि ईडन गार्डन्स में आज खेले जाने वाले मैच में बारिश खलल डाल सकती है. कोलकाता में आज तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. केकेआर के फैंस चाहेंगे कि मैच में बारिश खलल न डाले और पूरा मैच देखने को मिले.

बारिश के कारण मैच धुला तो क्या होगा ?
कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाला मैच अगर बारिश के कारण धुलता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेगा. इसका मुंबई को तो कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि वह प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. वहीं, केकेआर को अगर 1 अंक भी मिलता है तो वह प्लेऑफ में लगभग पहुंच जायेगी. लेकिन इससे प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर काबिज केकेआर को एक बड़ी हानि यह हो सकती है कि वह प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

कोलकाता नाइट राइडर्स : फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, दुष्मंता चमीरा, अनुकूल रॉय, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा.

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.