ETV Bharat / sports

CSK और PBKS के बीच आज देखने को मिलेगा कड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों हेड टू हेड आंकड़े - IPL 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 1, 2024, 10:50 AM IST

चेन्नई बनाम पंजाब किंग्स
चेन्नई बनाम पंजाब किंग्स

CSK vs PBKS match preview : चेन्नई सुपरकिंग्स और पंजाब किंग्स आज आपस में सीजन का पहला मुकाबला खेलेंगी. चेन्नई की निगाहें अंकतालिका में अपने अपनी स्थिति मजबूत करने पर रहेगी. पढ़ें पूरी खबर....

नई दिल्ली : आईपीएल 2024 में आज चेन्नई और पंजाब के बीच सीजन का 49वां मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले को दोनों टीमें जीत हासिल करना चाहेंगी. चेन्नई जहां इस मुकाबले को जीतकर अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी वहीं, पंजाब ने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है और उसका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर रहेगा.

दोनों टीमों की अंकतालिका में स्थिति
चेन्नई सुपरकिंग्स फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में शामिल हैं. सीएसके ने अब तक सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पंजाब की स्थिती प्वाइंट्स टेबल में बहुत खराब है. पंजाब ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन मुकाबलों में जीत मिली है और 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की स्थिति काफी मुश्किल है.

पंजाब बनाम दिल्ली के हेड टू हेड आंकड़े
पंजाब और चेन्नई के बीच खेले गए मुकाबलों की बात करें तो सीएसके का पलड़ा भारी है. दोनों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें चेन्नई ने 15 और पंजाब ने 13 मुकाबलों में जीत हासिल की है. पंजाब आज चाहेगी कि दोनों टीमों के बीच हार जीत के 2 मैचों के बराबर किया जाए क्योंकि दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 5 मई को भी खेला जाएगा.

चेन्नई की ताकत
चेन्नई की बात करें तो यह टीम शानदार खिलाड़ियों से भरी पड़ी है. सीएसके में अनुभव से भरपूर एमएस धोनी हैं वही कप्तान गायकवाड़ भी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसके अलावा गेंदबाजी क्रम चेन्नई का शानदार है. मुस्तफिजुर रहमान और मथीशा पथराना ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है. दोनों ही गेंदबाज पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं.

पंजाब की कमजोरी और ताकत
पंजाब की कमजोरी की बात करें तो उसके सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कुछ मैच खेलकर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा कप्तान सैम करन न तो गेंद से शानदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही उन्होंने बल्ले से कोई खास प्रदर्शन किया है. टॉप ऑर्डर बिना रन बनाए जल्दी आउट हो जाता है हालांकि, कोलकाता के खिलाफ टॉप ऑर्डर फॉर्म में दिखा. जॉनी बेयरस्टो ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा शंशाक सिंह का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है.

पिच रिपोर्ट
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है. यहां कि पिच हमेशा धीमी रहती है. हालांकि, फिलहाल एक मैच छोड़ दें तो इस पिच पर शानदार बल्लेबाजी देखनो को मिली है. स्पिनर अपनी अच्छी गेंदबाजी से मैच प्रभाव डाल सकते हैं. इस पिच पर 170 का स्कोर का पीछा करना काफी मुश्किल हो सकता हैय

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, समीर रिजवी, मोइन अली, रविंद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान

पंजाब किंग्स
जॉनी बेयरस्टो, प्रभासिमरन सिंह, रोसौव, सैम करेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, एआर शर्मा, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, एचवी पटेल

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा को कमान; केएल राहुल बाहर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.