ETV Bharat / sports

712 रन- 2 दोहरे शतक... अग्रेजों की पिटाई करने वाले यशस्वी जायसवाल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 9, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Mar 9, 2024, 8:10 PM IST

यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में खेला गया. इस मैच को जीतकर भारत ने सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया है. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी बल्लेबाज जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है. पढ़ें पूरी खबर....

नई दिल्ली : भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा है. भारत ने इंग्लैंड को धर्मशाला में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में पारी और 64 रन से मात दी है. इस जीत के साथ ही यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने इस सीरीज में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है.

यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जायसवाल ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक और 3 अर्धशतक समेत 712 रन बनाए. जायसवाल एक सीरीज में सुनील गावस्कर के बाद 700 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय हैं. इससे पहले गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे.

प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड मिलने के बाद जायसवाल ने कहा, 'मैने श्रृंखला का पूरा मजा लिया. मैं एक समय पर एक मैच के बारे में ही सोच रहा हूं. मैं यही सोचता हूं कि टीम के लिये कैसे अपना योगदान दे सकता हूं और टींम को कैसे जीत तक ले जा सकता हूं.

जायसवाल ने आगे कहा कि मैं सिर्फ गेंदबाजों पर दबाव बनाने के बारे में सोच रहा था. यही रणनीति थी और इस पर अडिग रहना चाहता था. कप्तान रोहित शर्मा ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की है उन्होंने कहा कि उसे लंबा सफर तय करना है और उसकी उपलब्धि देखकर अच्छा लग रहा है. उसके जैसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव बना सकता है. आगे काफी चुनौतियां होंगी लेकिन उसे चुनौतियां पसंद है.

जायसवाल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 26 छक्के लगाए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के बल्लेबाज एलियस्टर कुक के पूरे टेस्ट करियर से ज्यादा छक्के एक सीरीज में लगाए हैं

यह भी पढ़ें : भारतीय खिलाडियों की बल्ले बल्ले, BCCI ने की पैसों की बरसात
Last Updated :Mar 9, 2024, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.