ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने थामा बीजेपी का दामन - Dodda Ganesh

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 5, 2024, 4:43 PM IST

पूर्व भारतीय क्रिकेटर डोड्डा गणेश ने थामा बीजेपी का दामन
Former Indian cricketer Dodda Ganesh joins BJP

कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डोड्डा गणेश लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. पूर्व सीएम येदियुरप्पा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र ने उनका पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया. पढे़ं पूरी खबर.

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए हैं. शुक्रवार को बेंगलुरु के मल्लेश्वर स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय, जगन्नाथ भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में पूर्व क्रिकेटर डोड्डा गणेश के साथ-साथ कई नेता भाजपा में शामिल हुए. पूर्व सीएम येदियुरप्पा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विजयेंद्र और अन्य लोगों ने सभी नेताओं का पार्टी का झंडा देकर स्वागत किया.

Dodda Ganesh
Dodda Ganesh

इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा, 'मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए पूरे देश में मोदी समर्थक माहौल बन गया है, मोदी ने 400+ सीटों का लक्ष्य रखा है. प्रदेश में हर तरफ फिर से मोदी का माहौल बन गया है. देश की सुरक्षा और विकास के लिए मोदी दोबारा सत्ता में आएं'.

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज डोड्डा गणेश अपने सीमित टेस्ट अवसरों में प्रभाव छोड़ने में असफल रहे, उन्होंने 57.40 की औसत से केवल 5 विकेट लिए. लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, उन्होंने 104 मैचों में 365 विकेट लिए.

क्रिकेटर डोड्डा गणेश के जुड़ने से भी युवाओं में काफी उत्साह है. गणेश ने सिर्फ 4 टेस्ट और 1 वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया और क्रमश: 5 और 1 विकेट अपने नाम किए. लेकिन घरेलु क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए गणेश ने 27.09 की औसत से 299 विकेट भी शामिल हैं.

ये भी पढे़ं :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.