ETV Bharat / spiritual

वैशाख शुक्ल पक्ष एकादशी, मोहिनी एकादशी पर करें भगवान विष्णु की उपासना - Ekadashi

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 19, 2024, 12:04 AM IST

Updated : May 19, 2024, 1:30 PM IST

Ekadashi : आज रविवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है. आज के दिन चंद्रमा कन्या राशि व हस्त नक्षत्र में रहेगा. आज की उदया तिथि के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. 19 MAY 2024 PANCHANG , ekadashi may 2024 , Mohini ekadashi 2024 , Mohini ekadashi .

ekadashi panchang worship lord vishnu ji on mohini ekadashi 19 May
एकादशी कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

हैदराबाद : आज 19 मई रविवार के दिन वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है. इस तिथि के रक्षक भगवान विष्णु है. विवाह समारोह के साथ स्वनियंत्रण और उपवास के लिए यह तिथि अच्छी है. साथ ही धन प्रदायक गतिविधियों की ऊर्जा के साथ खुद को संलग्न करने के लिए भी यह तिथि अच्छी है. आज मोहिनी एकादशी है. आज सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग भी बन रहा है. आज की उदया तिथि के अनुसार मोहिनी एकादशी का व्रत 19 मई को रखा जाएगा. Mohini ekadashi की पूजा का शुभ मुहूर्त 19 मई को सुबह 7:9 से दोपहर 12:17 तक रहेगा.

उद्योग, शिक्षा आदि शुरू करने के लिए शुभ है नक्षत्र : Mohini ekadashi के दिन चंद्रमा कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में रहेगा. यह नक्षत्र कन्या राशि में 10:00 से लेकर 23:20 डिग्री तक फैला हुआ है. इसके देवता सूर्य और नक्षत्र स्वामी चंद्रमा है. खेल संबंधी काम के लिए, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेना,उद्योग शुरू करना, कुशल श्रम, चिकित्सा उपचार, शिक्षा शुरू करना, यात्रा शुरू करना, दोस्तों से मिलना आदि काम इस नक्षत्र में किए जा सकते हैं.

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 17:35 से 19:15 बजे तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए. ekadashi may 2024 , ekadashi kab hai , ekadashi in may 2024 , nirjala ekadashi 2024 , ekadashi , mohini ekadashi vrat katha , mohini ekadashi , एकादशी कब है , mohini ekadashi 2024 , ekadashi kab ki hai , ekadashi 2024 , 19 may 2024 panchang , pradosh vrat may 2024 , gyaras in may 2024 , may ekadashi 2024 , gyaras may 2024 , मोहिनी एकादशी व्रत , ekadashi may 2024 date and time , ekadasi in may 2024 ,

  1. 19 मई का पंचांग
  2. विक्रम संवत : 2080
  3. मास : वैशाख
  4. पक्ष : शुक्ल पक्ष एकादशी
  5. दिन : रविवार
  6. तिथि : शुक्ल पक्ष एकादशी
  7. योग : वज्र
  8. नक्षत्र : हस्त
  9. करण : विष्टि
  10. चंद्र राशि : कन्या
  11. सूर्य राशि : वृषभ
  12. सूर्योदय : सुबह 05:56 बजे
  13. सूर्यास्त : शाम 07:15 बजे
  14. चंद्रोदय : दोपहर 03.24 बजे
  15. चंद्रास्त : सुबह 03.18 बजे (20 मई)
  16. राहुकाल : 17:35 से 19:15
  17. यमगंड : 12:36 से 14:15

ये भी पढ़ें-

Yearly Prediction : इस साल इन लोगों की बढ़ेगी इनकम और होगा बड़ा प्रमोशन

Last Updated : May 19, 2024, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.