ETV Bharat / international

भारतीय छात्रों पर हमलों पर अमेरिका बोला- हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं

author img

By ANI

Published : Feb 16, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 1:32 PM IST

John Kirby On Attack Over Indian Students : व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी ने गुरुवार को अमेरिका में भारतीय छात्रों और नागरिकों पर हो रहे हमले पर प्रेस के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह के अपराध की कोई जगह नहीं है.

John Kirby On Attack Over Indian Students
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी की फाइल फोटो.

वाशिंगटन : अमेरिका में हाल के दिनों में भारतीय छात्रों पर हमले बढ़े हैं. इन मामलों को ध्यान में रखते हुए स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार को व्हाइट हाउस ने सफाई दी है. भारतीय छात्रों पर हो रहे हमलों के संबंध में व्हाइट हाउस ने कहा इस तरह के हमले अस्वीकार्य हैं. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए, व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के समन्वयक, जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका में नस्ल, लिंग या किसी अन्य कारक के आधार पर हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. इसके लिए कोई भी बहाना नहीं बनाया जा सकता.

किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनका प्रशासन इन मामलों की गंभीरता समझता है. उन्हें रोकने के लिए प्रशासनिक संस्थाएं बहुत मेहनत कर रही हैं. भारतीय छात्रों पर हाल के हमलों के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिंसा के लिए कोई बहाना उचित नहीं हो सकता. नस्ल, लिंग या धर्म या किसी अन्य आधार पर किसी व्यक्ति पर हमला बिल्कुल अस्वीकार्य है.

किर्बी ने कहा कि यह हर किसी को स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए. जो भी इस तरह के अपराध के दोषी पाये जायेंगे उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हम राज्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर इस प्रकार के हमलों को विफल करने और उन्हें रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. यह बयान संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीयों और भारतीय-अमेरिकियों पर हमलों और मौतों में अचानक वृद्धि के बीच आया है.

ये भी पढ़ें

Last Updated : Feb 16, 2024, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.