ETV Bharat / international

अमेरिका: नशेड़ी ने हथौड़े से वार कर भारतीय छात्र की हत्या की

author img

By PTI

Published : Jan 29, 2024, 9:37 PM IST

Indian student in US hammered
अमेरिका में भारतीय छात्र को पीटा

Indian student in US hammered : अमेरिका के जॉर्जिया के लिथोनिया में भारतीय छात्र की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक स्टूडेंट का परिवार भारत के हरियाणा में रहता है.

न्यूयॉर्क : अमेरिका में जॉर्जिया के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने उसकी मदद करने वाले 25 वर्षीय भारतीय छात्र के सिर पर करीब 50 बार हथौड़े से हमला किया जिससे उसकी मौत हो गई. दिल दहला देने वाली यह घटना कैमरे में कैद हो गई है जिसमें हमलावर जूलियन फॉकनर हाल में एमबीए करने वाले भारतीय छात्र विवेक सैनी के सिर पर हथौड़े से करीब 50 बार बेरहमी से वार करते नजर आ रहा है.

'एम9 न्यूज चैनल' ने रविवार को बताया कि सैनी, फॉकनर को शरण देने वाले स्टोर में अंशकालिक क्लर्क के तौर पर काम करता था. चैनल ने कहा कि सैनी ने फॉकनर की मदद करते हुए उसे चिप्स, कोक, पानी और ठंड से बचने के लिए एक जैकेट भी दी थी लेकिन बाद में सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण उसने फॉकनर से जाने का अनुरोध किया और कहा कि अन्यथा वह पुलिस की मदद लेगा. सैनी 16 जनवरी को अपने घर जा रहा था तभी फॉकनर ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर फॉकनर को सैनी के शव पर खड़े पाया.

बीटेक पूरा करने के बाद दो साल पहले अमेरिका आए सैनी ने हाल में 'बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन' में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की थी. हरियाणा में रह रहा सैनी का परिवार इस निर्मम घटना के बाद से शोक में है. उसके पिता गुरजीत सिंह और मां ललिता सैनी इस घटना के बारे में किसी से बात करने की स्थिति में नहीं है.

ये भी पढ़ें - ऑस्ट्रेलिया में समुद्र में डूबने से चार भारतीयों की मृत्यु, समुदाय में शोक की लहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.