ETV Bharat / health

गुर्दे की बड़ी पथरी का कारण बन सकता है पान मसाला, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ

author img

By IANS

Published : Mar 17, 2024, 4:51 PM IST

Larger Kidney Stones Cause : किडनी में पथरी की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं. डॉक्टरों के अनुसार पान मसाला बड़ी पथरी का कारण बन सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Pan masala
Pan masala

लखनऊ : लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में एक यूरोलॉजी कांफ्रेंस में विशेषज्ञों ने कहा कि प्रदूषित पानी और पान मसाला के सेवन से गुर्दे की पथरी (2 सेमी से अधिक बड़ी) हो सकती है.

केजीएमयू के प्रोफेसर अपुल गोयल ने कहा: 'हमारे ओपीडी में आने वाले लगभग 70 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिनमें 2 सेमी से अधिक बड़ी पथरी होती है. यह अक्सर पान मसाला के उपयोग, कम पानी पीने या दूषित पानी पीने से होती है.'

सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कहा कि एक नयी प्रक्रिया मिनिमली इनवेसिव प्रोसीजर है जिससे ऐसे रोगियों में उम्मीद की किरण जगी है. एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के पूर्व संकाय और एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर एमएस अग्रवाल ने परक्यूटेनियस नेफ्रोलिथोटॉमी तकनीक की प्रभावकारिता पर जोर दिया, जिससे सर्जरी आसान हो जाती है. मरीजों को आमतौर पर एक दिन के भीतर छुट्टी मिल जाती है.

इस बीच, लखनऊ के डॉ सलिल टंडन और प्रयागराज के डॉ विपुल टंडन ने यूरेटेरोस्कोपी के माध्यम से 2 सेमी से छोटी पथरी को हटाने में हुई प्रगति को रेखांकित किया, जिससे सर्जरी की आवश्यकता समाप्त हो जाती है.

बीएचयू इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक प्रोफेसर एसएन शंखवार ने कांफ्रेंस में काइलुरिया के गंभीर लक्षणों पर प्रकाश डाला. यह एक दुर्लभ स्थिति है जिसमें लिम्फेटिक लिक्विड किडनी में लीक हो जाता है और पेशाब को दूध जैसा सफेद बना देता है. यह अक्सर फाइलेरिया का कारण होता है. उन्होंने कहा, 'लोगों को यह बताने की जरूरत है कि सर्जरी से इसका इलाज संभव है.'

ये भी पढ़ें

Akshay Kumar : पान मसाला एड पर शाहरुख-अजय-अक्षय ट्रोल, लोगों के गुस्से के बाद 'खिलाड़ी कुमार' ने तोड़ी डील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.