ETV Bharat / entertainment

WATCH: KKR का डबल सेलिब्रेशन, जीत के बाद SRK ने मनाया आंंद्रे रसेल का बर्थडे, अबराम ने क्रिकेटर को लगाया केक - Andre Russell birthday Celebration

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 30, 2024, 8:15 AM IST

Updated : Apr 30, 2024, 9:15 AM IST

Andre Russell Birthday Celebration
(फोटो- @kkriders इंस्टाग्राम)

Andre Russell Birthday Celebration: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर शाहरुख खान ने डबल जश्न मनाया. टीम की शानदार जीत के बाद किंग खान ने बेटे अबराम और KKR के साथ आंद्रे रसेल का बर्थडे सेलिब्रेट किया. देखें वीडियो...

मुंबई: शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीते सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की. टीम ने यह जीत ऑल-राउंडर प्लेयर आंद्रे रसेल को दी. 29 अप्रैल को रसेल का 36वां जन्मदिन था. डीसी के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम ने रसेल का शानदार तरीके से बर्थडे मनाया. इस बर्थडे पार्टी में किंग खान भी अपने बेटे अबराम के साथ शामिल हुए थे.

केकेआर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर रसेल के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो की शुरुआत में रसेल और एसआरके का छोटा का बातचीत दिखाया गया है. वीडियो में रसेल कहते है कि यह मेरा सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट था. वहीं, किंग खान कहते है, 'चलो अब रसेल के लिए पार्टी करते हैं.' इसके बाद रसेल अपनी को कहते है कि वे उनके बालों में केक ना लगाए.

इसके रसेल के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक दिखाई गई है. सुनील नरेन को हाथ में केक प्लेट लिए दिखाया गया. केक कटिंग के बाद वे रसेल के चेहरे के बजाय उनके बालों में केक लगाते हैं. इस दौरान किंग खान के छोटे नवाब अबराम को भी रसेल के चेहरे पर केक लगाते हुए देखा गया. वहीं, किंग खान ने रसेल को गले लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने रसेल के साथ फोटो भी क्लिक कराई. इसके बाद रसेल से केक के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा कि केक अच्छा था, लेकिन जीत शानदार था.

29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर ने ईडन गार्डन में पारी खेली. डीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला किया है और 9 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 153 रन बनाए. वहीं, केकेआर ने 16.3 ओवर में अपने 3 विकेट गंवाकर 157 रन बनाए. इस तरह टीम ने डीसी 7 विकेट से मैच जीतने में सफल रही हैं.

केकेआर टीम ने अब तक 9 मैच खेल चुकी है. इसमें से टीम ने 6 मैच जीते हैं, जबकि 3 हारे हैं. इस परिणाम के बाद टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Apr 30, 2024, 9:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.