ETV Bharat / education-and-career

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी, लास्ट मिनट पर काम आएंगे ये टिप्स

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 31, 2024, 12:53 PM IST

Tips to Relieve Tension During Exam: बोर्ड परीक्षाओं का समय आ गया है और इसको लेकर स्टूडेंट्स न-रात पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों के मन में कई प्रकार की आशंकाएं रहती हैं जैसे परीक्षा में जो उन्होंने पढ़ा है वह नहीं पूछा गया तो क्या होगा. परीक्षा में उनके अंक अच्छे नहीं आते हैं तो क्या होगा. ऐसे में छात्र तनाव में चले जाते हैं. कैसे तनाव को मात देते हुए परीक्षा की तैयारी करें एक्सपर्ट्स से जानें.

Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी
Inter Exam से एक दिन पहले भरपूर नींद क्यों है जरूरी

पटना: 1 फरवरी से इंटर की परीक्षा है. परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों में अच्छे नंबर लाने की होड़ मची रहती है, जिसके चलते वे बिना खाए पिए बिना सोए दिन रात पढ़ाई करते रहते हैं. वहीं कई अभिभावक भी बच्चों को बेहतर अंक लाने के लिए दबाव बनाते हैं. बच्चे तनाव में दिन रात पढ़ाई कर रहे हैं और इसका दुष्प्रभाव उनके सेहत पर पड़ रहा है.

एक्जाम के दौरान कैसे कम करें तनाव?: बिहार के समाज कल्याण विभाग के मनोचिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के समय यह घटनाएं सामान्य है. उनके पास कई बच्चों की समस्याएं अभिभावक लेकर पहुंच रहे हैं. समाज में बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को एक उपलब्धि के तौर पर लोग मानते हैं. ऐसे में बच्चे बेहतर अंक लाने के लिए और अपने पीयर ग्रुप में सबसे बेहतर करने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं.

"यह बच्चे दिन-रात जागकर पढ़ाई कर रहे हैं और इस प्रकार जितना पढ़ाई कर रहे हैं, उतना कंफ्यूज हो रहे हैं. साइकोलॉजी के टर्म में इसे हाइपर अराउजल की स्थिति कहा जाता है. हाइपर अराउजल की स्थिति में शरीर में ज्ञानेंद्रिय को स्थिर होने का मौका नहीं मिलता है. इस कारण शरीर में बेचैनी बढ़ने लगती है."- डॉ मनोज कुमार, मनोचिकित्सक

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

हाइपर अराउजल की स्थिति क्या होती है?: डॉ मनोज कुमार ने कहा कि हाइपर अराउजल की स्थिति में हाथ पांव से पसीना निकलने लगता है. तनाव के माहौल में भोजन पचाने में भी परेशानी होती है. ज्ञानेंद्रिय जब स्थिर नहीं होती तो कंसंट्रेशन लेवल कमजोर हो जाता है.

'8 घंटे की नींद है जरूरी'- मनोचिकित्सक: मनोचिकित्सक ने कहा कि यही कारण है कि कई बार बच्चे दिन-रात पढ़कर परीक्षा हॉल में जाते हैं और सवाल देखते ही वह सब कुछ भूल जाते हैं जबकि परीक्षा हॉल से निकलने के बाद उन्हें सब याद आ जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे में परीक्षा से पहले 8 घंटे की अच्छी नींद बच्चों के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि यदि हमारे सेंस ऑर्गन रिलैक्स नहीं होंगे तो जो भी पढ़े होंगे वह भूल जाते हैं.

बच्चों के डिप्रेशन में जाने के चांसेस ज्यादा: डॉ मनोज कुमार ने बताया कि यदि दिन रात जागकर पढ़ाई कर रहे हैं तो डायरिया और डिहाइड्रेशन के चांसेस बढ़ जाते हैं. इसके अलावा सर में दर्द, पेट में दर्द की शिकायत भी बढ़ जाती है. शरीर की मांसपेशियां जकड़ने लगती है. जो बार-बार पढ़ते हैं वह याद नहीं होता है क्योंकि सेंस ऑर्गन रिलैक्स नहीं होते हैं. इस स्थिति में बच्चों के मन में यह भावना बैठ जाती है कि उनकी परीक्षा अच्छी नहीं जाएगी और डिप्रेशन में चले जाने की संभावनाएं कई गुना बढ़ जाती है.

भोजन में रखना चाहिए इन बातों का ध्यान: इसके अलावा परीक्षा से पहले 8 घंटे की अच्छी नींद लें. परीक्षा के समय घनिष्ठ भोजन का सेवन नहीं करें और सुपाच्य भोजन का सेवन करें. क्योंकि यदि परीक्षा हॉल में पेट में कब्ज बनता है तो आपका कंसंट्रेशन नहीं बनेगा और जिस प्रश्नों के उत्तर आपको बेहतर याद हैं, वह दिमाग रिकॉल नहीं कर पाएगा.

कंपटीशन खुद से करें दूसरों से नहीं: डॉ मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा के समय खाने-पीने पर विशेष ध्यान देना चाहिए. सुपाच्य भोजन के साथ खाने में सलाद का जरूर प्रयोग करें और विटामिन सी युक्त भोजन अधिक करें. इसके अलावा बच्चे रिजल्ट को लेकर परेशान होने के बजाय अपनी तैयारी पर भरोसा करें, कंपटीशन खुद से करें दूसरों से नहीं करें.

1 फरवरी से इंटर परीक्षा: बता दें कि 1 फरवरी यानी कि गुरुवार से बिहार में इंटर की परीक्षा है. यह एक्जाम 12 फरवरी तक चलेगी. इस बार इंटरमीडिएट में लगभग 13 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें:

1 फरवरी से शुरू होगी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, बक्सर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

1 फरवरी से बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, 1523 सेंटर पर होंगे एग्जाम, CS ने केके पाठक के साथ की समीक्षा बैठक

शेखपुरा में 13 परीक्षा केंद्रों पर होगा इंटर का एग्जाम, 9346 परीक्षार्थी होंगे शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.