ETV Bharat / state

1 फरवरी से शुरू होगी बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा, बक्सर में 27 परीक्षा केंद्रों पर 20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 1:35 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 11:28 AM IST

bihar board inter exam 2024 : एक फरवरी से बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के आयोजन का ऐलान कर दिया गया है. इसके लिए बक्सर के 27 परीक्षा केंद्रों बनाए गए हैं, जहां 20824 परीक्षार्थी इंटर का एग्जाम देंगे. आगे पढ़ें पूरी खबर.

बक्सर में इंटरमीडिएट परीक्षा
बक्सर में इंटरमीडिएट परीक्षा

बक्सर: बिहार में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के लिये तारीख जारी कर दी गई है. बक्सर में परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन कराने और विधि व्यवस्था के लिए डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस बाबत जिलाधिकारी ने मीडिया को बताया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 12 फरवरी 2024 तक संचालित होगी.

20824 परीक्षार्थी देंगे एग्जाम: परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी, प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराहन 12:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराहन 02:00 बजे से 05:15 बजे अपराहन तक संचालित होगी. परीक्षा के लिए बक्सर अनुमंडल अंतर्गत कुल 19 परीक्षा केन्द्र एवं डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत कुल 08 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. जिसमें कुल 20824 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी: डीएम ने बताया कि केंद्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर प्रतिनियुक्त सभी शिक्षकों एवं कर्मियों को परीक्षा के पूर्व ही परिचय पत्र निर्गत करेंगे और स्पष्ट निदेश देंगे कि सभी शिक्षक/कर्मी परीक्षा अवधि में परिचय पत्र अपने साथ रखेंगे. इसे निरीक्षण के क्रम में प्रस्तुत करेंगे. परीक्षा अवधि में कोई शिक्षक/कर्मी परिचय पत्र के बगैर पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैंठेगे.

गेट पर होगी तलाशी: कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना वर्जित रहेगा. परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थयों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाएगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जाएगा. परीक्षा केन्द्र के गेट पर और कक्ष में महिला परीक्षार्थियों की तालाशी महिला पुलिस कर्मी, महिला शिक्षक, महिला केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी एवं कर्मी द्वारा किया जाएगा.

परीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति पर ध्यान: कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बक्सर को निदेशित किया गया कि इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की उपस्थिति ससमय सुनिश्चित कराएंगे. सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने केन्द्र पर 07:00 बजे पूर्वाहन में पहुंच जायेंगे.

सोशल मीडिया पर रहेगी नजर: परीक्षा केन्द्र पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा केन्द्र के परिक्षेत्र में परीक्षार्थी के अभिभावक प्रवेश नहीं करेंगे. साथ ही यह मीडिया कर्मियों पर भी लागू रहेगा. फोटो स्टेट केन्द्रों/दुकानों पर परीक्षा अवधि में विशेष निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे. आपतिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर तत्क्षण कार्रवाई करेंगे.

"परीक्षा का संचालन स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न होगा. उक्त सभी परीक्षा के विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर रहेंगे. इस परीक्षा के लिए 58 स्टैटिक दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 07 प्रश्न पत्र वितरण सह गश्ती दल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी, 04 जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 03 सुपर जोनल दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी."-अंशुल अग्रवाल, डीएम, बक्सर

पढ़ें- मैट्रिक-इंटर परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर, उन्नयन बिहार के तहत कराया जाएगा लाइव क्रैश कोर्स

Last Updated : Jan 31, 2024, 11:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.