ETV Bharat / business

फोर्ब्स ने जारी की दुनिया के अमीरों की लिस्ट, सूची में शामिल हुए 141 नए अरबपति - Forbes world billionaires

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 3, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Apr 3, 2024, 1:03 PM IST

Forbes world billionaires- फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की सूची जारी कर दी है. इस बार लिस्ट में पहले से और अधिक अमीरों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. लिस्ट में 26 नए अरबपति भी हैं और उनकी कुल संपत्ति 1.1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली: फोर्ब्स ने दुनिया के अरबपतियों की अपनी एनुअल लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पिछले साल की तुलना में दुनिया में 141 अधिक अरबपतियों को दिखाया गया है, जिनकी कुल संख्या 2,781 है. सभी अरबपतियों की कुल संपत्ति 14.2 ट्रिलियन डॉलर है, जो 2023 में 2 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गई है. लिस्ट में 26 नए अरबपति भी हैं और उनकी कुल संपत्ति 1.1 ट्रिलियन डॉलर बढ़ गई है.

फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की सूची टॉप 20 में क्या दिखाती है?
लिस्ट में टॉप 20 को सबसे अधिक फायदा हुआ और 2023 के बाद से उनकी संयुक्त संपत्ति में 700 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.

सबसे ज्यादा अरबपति किस देश में हैं?
अमेरिका में रिकॉर्ड 813 अरबपति हैं जो किसी भी देश से सबसे अधिक है, जबकि चीन में 473 अरबपति हैं और भारत में 200 हैं.

फोर्ब्स के अनुसार सबसे अमीर कौन है?
233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार पहले नंबर पर है. बर्नार्ड अरनॉल्ट LVMH के प्रमुख हैं और उनके बाद 195 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क हैं. तीसरे नंबर पर अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस हैं, जिनकी कुल संपत्ति 195 बिलियन डॉलर है, इसके बाद फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग हैं, जिनकी संपत्ति 177 बिलियन डॉलर है.

  • लुई वुइटोइन के प्रमुख ब्रेनैंड अरनॉल्ट 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में टॉप पर हैं. फ्रांसीसी लक्जरी और सौंदर्य प्रसाधन ब्रांड के प्रमुख, ब्रेनैंड फोर्ब्स लिस्ट के लगातार टॉप 5 रैंकर्स में से एक हैं.
    Bernard Arnault
    बर्नार्ड अरनॉल्ट
  • उनके बाद 195 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. एलोन मस्क ने छह कंपनियों की सह-स्थापना की, जिनमें इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला, रॉकेट निर्माता स्पेसएक्स और टनलिंग स्टार्टअप बोरिंग कंपनी शामिल हैं.
    Elon Musk
    एलन मस्क
  • अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. जेफ बेजोस ने 1994 में अपने सिएटल गैराज से ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की स्थापना की थी. बेजोस ने 2021 में कार्यकारी अध्यक्ष बनने के लिए सीईओ का पद छोड़ दिया. उनके पास कंपनी की 10 फीसदी से थोड़ी कम हिस्सेदारी है.
    Jeff bezos
    जेफ बेजोस
  • इस सूची में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग 177 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. 19 वर्षीय मार्क जुकरबर्ग ने 2004 में छात्रों के लिए सहपाठियों की तस्वीरों के साथ नाम मिलाने के लिए फेसबुक की शुरुआत की थी. जुकरबर्ग ने 2012 में फेसबुक को सार्वजनिक कर दिया. अब उनके पास कंपनी के लगभग 13 फीसदी शेयर हैं.
    Mark zuckerberg
    मार्क जुकरबर्ग

फोर्ब्स लिस्ट में सबसे अमीर महिला कौन है?
लोरियल के संस्थापक की पोती फ्रेंकोइस बेटेनकोर्ट मेयर्स दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं और उनकी संपत्ति 99.5 बिलियन डॉलर है. उनके बाद वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वाल्टन की बेटी एलिस वाल्टन हैं, जिनकी संपत्ति 72.3 बिलियन डॉलर है; जूलिया कोच और उनके तीन बच्चे, जिनकी कीमत 64.3 बिलियन डॉलर है; जैकलिन मार्स जिनकी कीमत 38.5 अरब डॉलर है और जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट जिनकी कीमत 35.6 अरब डॉलर है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :Apr 3, 2024, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.