ETV Bharat / business

अंतरिम बजट 2024: 40 हजार नए वंदे भारत कोच, उड़ान योजना के तहत 500 से अधिक नए एयर रूट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 1, 2024, 11:59 AM IST

Updated : Feb 1, 2024, 1:31 PM IST

Budget 2024 Updates (File Photo)
बजट 2024 अपडेट (फाइल फोटो)

Budget 2024 Updates- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024 में लोकसभा चुनाव से पहले अंतरिम बजट पेश किया है. इस दौरान निर्मला सीतारमण ने कहा कि 40,000 सामान्य ट्रेन की बोगियों को हाई स्पीड वंदे भारत में बदला जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम चुनाव 2024 से पहले अंतरिम बजट पेश किया. बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम बजट है. यह बजट अंतरिम प्रकृति का है और वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए व्यापक बजट आम चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के बाद ही पेश किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान कहा कि 40,000 सामान्य ट्रेन बोगियों को हाई स्पीड वंदे भारत बोगियों में बदला जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे ऊर्जा, खनिज और सीमेंट को समर्पित गलियारा मिलेगा. साथ ही कहा कि उड़ान योजनाओं का कार्यान्वयन बहुत सफल रहा है.

सीतारमण ने अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने बड़ी चुनौतियों पर काबू पाया. वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि सबका साथ के लक्ष्य के साथ, सरकार ने पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से मुक्ति दिलाने में मदद की है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनकी जरूरतें और आकांक्षाएं हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. वे आगे बढ़ते हैं तो देश आगे बढ़ता है.

उड़ान योजना के तहत 517 नए रूट लॉन्च किए जाएंगे
वित्त मंत्री ने कहा कि मौजूदा हवाई अड्डों का विस्तार और नए हवाई अड्डों का विकास तेजी से जारी रहेगा. बजट पेश करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में विमानन क्षेत्र में तेजी आई है और हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी होकर 149 हो गई है, जबकि उन्होंने कहा कि भारतीय विमानन कंपनियों ने सक्रिय रूप से 1,000 अधिक नए विमान के लिए ऑर्डर दिए हैं. उड़ान योजना के तहत 517 नए रूट लॉन्च किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत टियर-टू और टियर-थ्री शहरों के लिए हवाई कनेक्टिविटी व्यापक हो गई है. UDAN या क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना का मुख्य उद्देश्य उड़ान को और अधिक किफायती बनाना है.

बता दें कि तीन घरेलू वाहक- एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने मिलकर एक साल से भी कम समय में कुल 1,120 विमानों का ऑर्डर दिया है. टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने पिछले साल फरवरी में 470 विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें 250 एयरबस और 220 बोइंग है. वहीं, बाद में जून में देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने एयरबस के साथ 500 नैरो-बॉडी विमान खरीदने के ऑर्डर की घोषणा की.

वहीं, दिग्गज निवेशक दिवंगत राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयरलाइन ने पिछले महीने 150 बोइंग 737 मैक्स विमानों के ऑर्डर की घोषणा की थी.

ये भी पढ़ें- चुनावी साल का बजट जल्द, निगाहें बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आयकर से जुड़ी घोषणाओं पर
Last Updated :Feb 1, 2024, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.