ETV Bharat / bharat

आखिर कौन होगा रायबरेली और अमेठी से कांग्रेस का उम्मीदवार, बाहरी या गांधी परिवार

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 5:44 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

गांधी परिवार की विरासत से जुड़ी उत्तर प्रदेशी दो सीटें (रायबरेली और अमेठी) पर प्रत्याशी उतारने को लेकर सियासी गलियारों में काफी चर्चा है. प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के यहां से चुनाव न लड़ने पर आइए जानते हैं किसके नाम पर चर्चा है.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टियों अपने-अपने स्तर से प्रत्याशियों को तय करने में जुटी हुई हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में शामिल रायबरेली और अमेठी लोकसभा को लेकर सबसे ज्यादा सस्पेंस देखने को मिल रहा है. सोनिया गांधी इस बार रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं. वहीं, अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी की दावेदारी को लेकर संशय है. पिछले लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी स्मृति ईरानी से चुनाव हार कर बाहर हो गए थे. अमेठी के स्थानीय नेताओं को पूरी उम्मीद है कि इस बार राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ेंगे. लेकिन रायबरेली सीट पर सोनिया गांधी की उत्तराधिकारी को लेकर अभी भी संशय से बरकरार है. ऐसे में यह दोनों सीटें कांग्रेस के लिए सबसे पेचीदा सीटें बन गई हैं.




रायबरेली व अमेठी सीट पर संभावनाएं : एक तरफ चुनाव की तैयारी और दूसरी तरफ गठबंधन का दबाव मौजूदा समय में कांग्रेस इन इन दोनों ही सवालों का दबाव लगातार झेल रही है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की विरासत कहे जाने वाली रायबरेली और अमेठी सीट पर अब तक पार्टी का प्रत्याशी घोषित न होना और दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी की तरफ से रायबरेली सीट और अमेठी सीट पर गांधी परिवार की दावेदारी ना करना कई सवालों को खड़ा कर रहा है. गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी की ओर से रायबरेली व अमेठी सीट पर प्रत्याशी कौन होगा इसको लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं? इस पर पार्टी नेताओं का कहना है कि इन दोनों सीट पर गांधी परिवार से ही इस सीट पर दावेदारी की जाएगी. हालांकि अभी तक जो भी रिपोर्ट सामने आई है ,गांधी परिवार के मौजूदा सदस्य उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने के पक्षधर नहीं हैं.

रायबरेली लोकसभा सीट का सियासी गणित.
रायबरेली लोकसभा सीट का सियासी गणित.

प्रियंका गांधी का रुख साफ नहीं : मौजूदा समय में सोनिया गांधी रायबरेली से इलेक्टोरल चुनाव छोड़कर राज्यसभा की सदस्य हो गई हैं. वहीं, राहुल गांधी वायनाड से मौजूदा सांसद हैं और पार्टी ने उन्हें दोबारा से इस सीट से प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस के परिवारवाद पर हमला बोलते रहे हैं. इसी को देखते हुए प्रियंका गांधी ने चुनाव नहीं लड़ने का मन बना रखा है. टिकट को लेकर प्रियंका गांधी का रुख साफ है. उनका कहना है कि राजनीति में उनके परिवार से दो लोग सक्रिय हैं. ऐसे में अगर वह भी लोकसभा का चुनाव लड़ती हैं, तो विपक्ष को गांधी परिवार के ऊपर परिवारवाद को लेकर हमला बोलने का मौका मिलेगा. ऐसे में वह बीजेपी को परिवारवाद के मुद्दे पर नहीं बोलने देना का मौका देना चाहती हैं.

अमेठी लोकसभा सीट का सियासी गणित.
अमेठी लोकसभा सीट का सियासी गणित.

रायबरेली अमेठी पर दो-दो नाम पर हो रही चर्चा : कांग्रेस का कहना है कि रायबरेली और अमेठी के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी का नाम भेजा है. सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय नेतृत्व इन दोनों ही सीटों पर कुछ और नाम पर विचार कर रही है. रायबरेली लोकसभा सीट से पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरी लाल शर्मा नामों पर चर्चा चल रहा है. अमेठी लोकसभा सीट पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और पूर्व एमएलसी दीपक सिंह का नाम चर्चा में है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का प्रतापगढ़ और अमेठी क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता है. दीपक सिंह राहुल गांधी के करीबी और एक साफ छवि के नेता के तौर पर कांग्रेस में स्थापित हैं. अगर गांधी परिवार उत्तर प्रदेश से चुनाव नहीं लड़ता है तो इन दोनों सीटों पर यह संभावित नाम हो सकते हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता का बयान.
कांग्रेस प्रवक्ता का बयान.

यह भी पढ़ें : भाजपा के टिकट घोषित होने के बाद कांग्रेस ने गठबंधन में कुछ और सीटें मांगी

यह भी पढ़ें : यूपी में सीटों पर अभी अंतिम फैसला नहीं, कांग्रेस की कमेटी कर रही सपा से बात : अजय राय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.