ETV Bharat / bharat

दुष्यंत गौतम ने स्ट्रीट डॉग्स से की INDIA अलायंस की तुलना, कांग्रेस बोली- ये है सत्ता का अहंकार

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 1, 2024, 6:01 PM IST

Updated : Feb 1, 2024, 6:58 PM IST

Dushyant Gautam
दुष्यंत गौतम

Dushyant Gautam statement on INDIA Alliance राजनीतिक दलों ने लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है. जिसके मद्देनजर प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टियां भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीतियों को धार देने में जुट गई है. देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड बीजेपी प्रभारी दुष्यंत गौतम ने INDIA अलायंस को लेकर जो बयान दिया है वो विवादों में आ गया है. कांग्रेस ने इसे भाजपा का अहंकार बताया है.

दुष्यंत गौतम ने स्ट्रीट डॉग्स से की INDIA अलायंस की तुलना.

देहरादून (उत्तराखंड): आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गए हैं. वोट बैंक हथियाने के लिए राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी है. दल एक-दूसरे की कमियों को जनता के सामने लाने का अथक प्रयास कर रहे हैं. मौजूदा समय में भाजपा और इंडिया अलायंस के बीच जमकर जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने इंडिया अलायंस के दलों के लिए अमर्यादित बयान दिया है. इस बयान के बाद प्रदेश की भाजपा और कांग्रेस के बीच घमासान मच गया है.

दरअसल, गुरुवार को देहरादून में भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान भाजपा के प्रदेश व चुनाव प्रभारी दुष्यंत गौतम ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर बड़ा कटाक्ष किया. दुष्यंत गौतम ने विपक्षी दलों के गठबंधन को मोहल्ले के डॉग्स की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन राजनीतिक गठबंधन नहीं है बल्कि, उन लोगों का गठबंधन है, जिन्होंने देश को लूटने का काम किया और जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसे में सबके रास्ते जेल जाते हैं.

दुष्यंत गौतम ने सुनाया चुटकुला: दुष्यंत गौतम ने आगे अपनी बात रखते हुए एक चुटकुले में रूप में इंडिया अलायंस पर तंज कसा. इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में कुत्तों के झुंड का उदाहरण देते हुए कहा कि,

पत्नी ने अपने पति से पूछा कि ये गठबंधन क्या होता है? ये INDIA गठबंधन क्या है? हालांकि, ये बहुत अजीब सा लगेगा लेकिन भाव काफी सही है. गठबंधन वो होता है, जो मोहल्ले के सारे डॉग्स होते हैं वो आपस में भौंकते, शोर मचाते और लड़ते रहते हैं. लेकिन जब उनको पकड़ने वाली गाड़ी आती है तो सब मिलकर इस गाड़ी वाले को रोकने का काम करते हैं. ये कांग्रेस और विपक्षी दलों का गठबंधन है, जब जेल दिखाई देती है तो उनको पीएम मोदी दिखाई देते है, इसलिए मोदी को रोकने का काम करते हैं.

कांग्रेस ने किया पलटवार: वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने दुष्यंत कुमार के बयान पर कहा कि ये बीजेपी का अहंकार है. ये कांग्रेस का अस्तित्व बचाने की बात नहीं है. कांग्रेस सर्वदा है, सर्वदा थी और सर्वदा रहेगी. क्योंकि कांग्रेस आजादी के आंदोलन में थी. आजादी के बाद आज भी है और आगे भी रहेगी. जिसका खून कांग्रेस का है और जिसका खून भारत माता के लिए है वो कांग्रेसी. नाम से कोई फर्क नहीं पड़ता है. उनकी चिंता कांग्रेस को बचाने की नहीं बल्कि भारत माता को बचाने की है. भाजपा फौज (सेना) को कमजोर कर रही है. देश की इकोनॉमी को डूबा दिया है.

करन माहरा ने कहा, मैं किसी दुष्यंत गौतम को नहीं जानता हूं, लेकिन जहां से यह बात आई है, वह गांधी के हत्यारे गोडसे के चेले हैं और उनसे यही उम्मीद की जा सकती है. माहरा ने कहा कि जो लोग अंग्रेजों के मुखबिर और महात्मा गांधी के हत्यारे रहे हों, वही लोग लोकतंत्र में दूसरी पार्टियों पर ऐसी टिप्पणियां कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि, बयान देने वालों को पता होना चाहिए कि कुत्ता हमेशा वफादार होता है. लेकिन वफादारी अंग्रेजों के मुखबिर और महात्मा गांधी के हत्यारे क्या समझेंगे?

कर्ज में डूबा देश: करन माहरा ने कहा कि जितना लोन अभी तक देश के अन्य प्रधानमंत्रियों ने लिया है, उसका तीन गुना लोन पीएम मोदी पिछले 10 सालों में ले चुके हैं. वर्तमान में देश का कर्ज जीडीपी के बराबर हो गया है, जो देश के लिए चिंता का विषय है. देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, किसान सुरक्षित नहीं हैं लेकिन भाजपा सरकार को कोई चिंता नहीं है. इसी कारण तमाम दल एकजुट हुए हैं ताकि नकारा सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं. भाजपा धर्म की चाशनी पिलाकर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम कर रही है. उसकी चिंता सभी विपक्षी दलों की है. यही वजह है कि सभी विपक्षी दल एक जुट हो रहे हैं.

हरीश रावत ने बताया अहंकार: वहीं, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी दुष्यंत कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर लिखा,

भारतीय जनता पार्टी का अहंकार व शिष्टाचार इस वीडियो में झलकता है. अपने विरोधियों को वह कुत्ता बताने से भी नहीं चूकते हैं. अब आप फैसला करें कि भाजपा के इस अहंकार का क्या जवाब होना चाहिए?

ये भी पढ़ेंः मोदी सरकार के अंतरिम बजट को कांग्रेस ने बताया खाली डब्बा, बीजेपी ने कहा- विकास को मिलेगी गति

Last Updated :Feb 1, 2024, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.