ETV Bharat / bharat

राजनांदगांव कांग्रेस में सियासी घमासान, भूपेश बघेल का टिकट काटने की मांग, सुरेंद्र दास वैष्णव ने खोला मोर्चा

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 20, 2024, 11:17 PM IST

demand to cancel ticket of Bhupesh Baghel: राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में इन दिनों सियासी घमासान मचा हुआ है. यहां लोकसभा प्रत्याशी बदलने की मांग उठी है. कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दास वैष्णव ने भूपेश बघेल को बाहरी बताकर स्थानीय लोगों को टिकट देने की मांग की है.

राजनांदगांव में सियासी घमासान
राजनांदगांव में सियासी घमासान

राजनांदगांव में सियासी घमासान

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का आपसी कलह इन दिनों खुलकर सामने आ रहा है. एक ओर कांग्रेस के आलाकमान ने भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता भूपेश बघेल को बाहरी बताकर टिकट रद्द करने की बात कह रहे हैं. कांग्रेस नेता सुरेन्द्र दास वैष्णव ने भरे मंच से भूपेश बघेल को बाहरी बताया था. साथ ही कहा था कि आलाकमान को स्थानीय लोगों को टिकट देना चाहिए. प्रत्याशी बदलने के लेकर सुरेन्द्र दास वैष्णव ऊर्फ सुरेंद्र दाऊ ने कांग्रेस के आलाकमान को एक पत्र भी लिखा है.

स्थानीय लोगों को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग: दरअसल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता सुरेंद्र दास वैष्णव बुधवार को रायपुर पहुंचे. यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में स्थानीय लोगों (राजनांदगाव) को लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के संबंध में पत्र दिया है, जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. सुरेन्द्र दास ने कहा है कि राजनांदगांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आलाकमान को विश्वास नहीं है, इसलिए दुर्ग से कार्यकर्ता ले आए.

कुछ दिनों पहले भरे मंच से सुनाई थी बघेल को खरी-खोटी: बता दें कि ये वही सुरेंद्र दास वैष्णव हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले खुटेरी की सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी और कहा था कि 5 सालों तक हम अपने नेता को खोजते रहे और वह आज दिख रहे हैं. साथ ही यह भी कहा था कि 5 सालों में किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता का काम नहीं हुआ है.

बता दें कि सुरेन्द्र दास वैष्णव के बयान के बाद राजनांदगांव में राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है. राजनांदगांव प्रत्याशी बदले जाने को लेकर सुरेन्द्र दास वैष्णव ने कांग्रेस के आलाकमान को पत्र भी लिखा है. साथ ही स्थानीय नेता को प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है.

राजनांदगांव में भूपेश बघेल के मंच पर छलका जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाउ का दर्द
राजनांदगांव के कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने कहा- "डर की बात नहीं है, लेकिन परिवार को गुर्गों से मैसेज पहुंचाया जा रहा"
महादेव सट्टा एप में बघेल के खिलाफ केस बीजेपी की साजिश, साय सरकार कांग्रेस से डरी: दीपक बैज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.