ETV Bharat / bharat

'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पे खाए हुए हैं', देर रात तेजस्वी आवास पर विधायकों ने सजाई सुरों की महफिल

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 11, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 12:51 PM IST

Floor Test In Bihar: बिहार में कल 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट का हर किसी को इंतजार है. तमाम पार्टियों की सांसे अटकीं हैं. क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता. इस बीच तेजस्वी यादव के आवास से आरजेडी विधायकों का एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां सभी लोग आग तापते हुए संगीत का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं.

बिहार फ्लोर टेस्ट
बिहार फ्लोर टेस्ट

तेजस्वी आवास पर विधायकों ने सजाई सुरों की महफिल

पटनाः बिहार में कल होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी विधायकों ने संगीत का आनंद लिया. इस दौरान राजद के विधायक यूसुफ सलाहुद्दीन गिटार बजाते नजर आए, साथ में तेजस्वी यादव भी संगीत का आनंद लेते नजर आए. उनके बगल में बैठे चेतन आनंद भी सुरों में सुर मिलाते हुए दिखे.

तेजस्वी आवास पर संगीत की महफिलः 'ना छेड़ो हमें हम सताए हुए हैं, बहुत जख्म सीने पर खाए हुए हैं'. इस तरह के कई गजल और नगमे तेजस्वी आवास के अंदर देर रात तक गूंजते रहे. यहां तक की 'कसमें वादे प्यार वफा सब वादे हैं, वादों का क्या' जैसे गीत भी बजाए गए. देर रात तक राजद और माले के विधायकों ने जमकर संगीत का आनंद लिया है और यह वीडियो आज वायरल होते दिख रहा है.

विधायकों का वीडियो तेजी से वायरलः आज रविवार को भी राजद और माले के विधायक तेजस्वी आवास पर जमे हुए हैं, फिर से एक बार भोज का सिलसिला शुरू हो गया है. तेजस्वी आवास में विधायकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. राष्ट्रीय जनता दल अभी भी खेल होने की बात कर रहा है और राजद के सभी विधायक तेजस्वी आवास के अंदर मौजूद हैं. दिन-रात दोनों यहां संगीत और भोज का आयोजन किया गया है.

फ्लोर टेस्ट से पहले विधायकों पर नजरः आपको बता दें कि 12 फरवरी को बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले तमाम बड़े दल अपने-अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश में लगे हैं. जहां जेडीयू ने अपने विधायकों के लिए दो दिन भोज का आयोजन किया है, वहीं बीजेपी अपने विधायकों को प्रशिक्षण के बहाने बोधगया लेकर चली गई है. इन सब के बीच मुख्य विपक्षी पार्टी जिसका दावा है कि खेल होकर रहेगा, वो भी अपने विधायकों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. आरजेडी के सभी विधायक तेजस्वी आवास पर भोज और संगीत का आनंद ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

तेजस्वी आवास में 'पैक' हुए RJD विधायक, पहुंचाया गया बोरिया बिस्तर, मोबाइल पर बातचीत की इजाजत नहीं

तेजस्वी आवास पर MLA के लिए पहुंचा गीजर से लेकर चप्पल तक, बोली JDU- 'ये राजनीतिक नजरबंदी है'

12 फरवरी इम्तिहान की घड़ी, विधायकों से ह्वीप पर साइन करा रही है पार्टियां, एक क्लिक में जानें दिनभर की कहानी

'अच्छा खेल दिखाएंगे मांझी जी', HAM संरक्षक से मिलने के बाद बोले लेफ्ट MLA, क्या फिर होगा 'खेला'?

नीतीश कुमार ने बुलाई विधायकों की बैठक, फ्लोर टेस्ट को लेकर JDU ने जारी किया व्हिप

Last Updated :Feb 11, 2024, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.