ETV Bharat / bharat

विरासत टैक्स पर मचा सियासी घमासान, बीजेपी ने लपका मुद्दा, कहा- सामने आ रहे कांग्रेस के खतरनाक इरादे - Politics on inheritance tax

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 6:32 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 6:47 PM IST

Etv Bharat
विरासत टैक्स पर मचा सियासी घमासान

Politics on inheritance tax, Naresh Bansal on inheritance tax सैम पित्रोदा के बयान ने कांग्रेस की मुतीबतें बढ़ा दी हैं. सैम पित्रोदा ने अमेरिका के इन्हेरिटेंस टैक्स यानी विरासत टैक्स की वकालत की है. जिसके बाद से ही बीजेपी हमलावर मोड में है. नरेश बंसल ने सैम त्रिपोदा के बयान का हवाला देते हुए कहा, कांग्रेस के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं.

देहरादून: भाजपा ने कांग्रेस के सामाजिक-आर्थिक सर्वे को खतरनाक बताया है. बीजेपी राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कांग्रेस का पंजा लोगों की संपति हड़पने का हिडन एजेंडा लेकर आया है. नरेश बंसल ने कहा इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूटकर अपना साम्राज्य बनाया है. जनता के धन को लूटना, देश को लूटना ही कांग्रेस अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझती है. नरेश बंसल ने चुनौती देते हुए कहा कांग्रेस अपने छिपाए सच को स्वीकार करें या फिर उसे घोषणा पत्र से हटाए.

कांग्रेस लाएगी विरासत टैक्स: नरेश बंसल ने सैम त्रिपोदा के बयान का हवाला देते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं. शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार, शहजादे के पिता के भी इस सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि हमारे देश का जो मिडिल क्लास है, जो मेहनत करके कमाते हैं, उन पर ज्यादा टैक्स लगना चाहिए. अब ये लोग उससे भी एक कदम आगे चले गए हैं. अब कांग्रेस का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी.

लूट कांग्रेस का मंत्र: नरेश बंसल ने कहा जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा. कांग्रेस का मंत्र है आपसे छीन लेना, आपको लूट लेना. कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी, जब तक आप जीवित रहेगी, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी. जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इन हेरिटेंट का टैक्स बोझ लाद देगी. जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को दें.

कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन की नजर आपकी कमाई पर: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने आरोप लगाया 60 के दशक से कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति को चुनाव जीतने का हथियार बनाया. हम वर्षों से इसके खिलाफ लड़ रहे थे. 2014 से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकास का एजेंडा देश में सेट किया. जिसके बाद कांग्रेस लगातार पराजित हो रही है. अब कांग्रेस फिर से एक बार तुष्टिकरण के आधार पर आगे बढ़ना चाहती है. कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर है. आपकी संपत्ति पर है. किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, किसके पास कितना धन है, किसके पास कितने मकान हैं, कांग्रेस सरकार उसकी जांच कराएगी. यह जो संपत्ति है उनको सरकार अपने कब्जे में लेकर सभी को बांट देगी. हमारी माता-बहनों के पास सोना होता है, वह पवित्र माना जाता है. कानून भी उसकी सुरक्षा करता है. अब इनकी नजर इस पर भी है. माता-बहनों का सोना चुराने के लिए यह सर्वे कराना चाहते हैं. माताओं-बहनों का मंगलसूत्र अब सलामत नहीं रहेगा. ये सब कांग्रेस का घोषणापत्र कहता है.

कांग्रेस का आर्थिक सर्वे बड़ी साजिश: नरेश बंसल ने आरोप लगाया इन परिवारवादी लोगों ने देश को लूटकर अपना साम्राज्य बनाया है. जनता के धन को लूटना, देश को लूटना ही कांग्रेस अपना जन्म सिद्ध अधिकार समझती है. इसलिए कांग्रेस आर्थिक सर्वे की साजिश रच रही है. जिससे बच्चों के भविष्य के लिए बनाई एफडी, आपके गांव में पैतृक घर, संपति सब कुछ सर्वे के नाम पर कब्जा लिया जाएगा. उन्होंने कहा सर्वे कर जनता और उनके पुरखों की गाढ़ी कमाई लूटना, कांग्रेस की स्पष्ट नीति है.

पढ़ें- सैम पित्रोदा के विरासत की संपत्ति पर टैक्स लगाने के बयान पर मचा बवाल, पार्टी ने दी सफाई - Sam PITRODA On Tax

पढे़ं- सैम पित्रोदा के बयान पर सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, वोट बैंक और तुष्टिकरण का लगाया आरोप - Sam Pitroda Statement

Last Updated :Apr 24, 2024, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.