ETV Bharat / bharat

सेना में महिलाओं की भर्ती को लेकर लड़की ने राहुल गांधी से पूछा सवाल, जानिए क्या बोले कांग्रेस नेता? - Rahul Gandhi

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 10:01 AM IST

Rahul Gandhi Interaction With Youth: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने युवाओं के साथ संवाद में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह सेना में महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा भर्ती के लिए आर्मी से बात करेंगे.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी (फाइल फोटो) (ANI)

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के बीच रविवार को दिल्ली में युवाओं के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं की समस्याओं को सुना और उनके सवालों का जवाब दिए. संवाद के दौरान हरियाणा से रितू ने राहुल गांधी ऐसा सवाल पूछा, जिससे सुनकर कार्यकर्म में मौजूद लोग हैरान रह गए.

लड़की ने पूछा कि अहर आपकी सरकार सत्ता में आती है तो अग्निवीर योजना के तहत लड़कियों की भर्ती को लेकर आपकी क्या योजनाएं हैं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारे मैनिफेस्टो में लिखा है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे और पुराने परमानेंट भर्ती सिस्टम हैं उसे लागू किया जाएगा.

भर्ती पर सेना लेती है फैसला
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जहां तक सेना में महिला की भर्ती का सवाल है तो इस पर अंतिम फैसला सेना लेती है, लेकिन मेरी राय है कि महिलाओं को भी सेना में जगह मिलनी चाहिए और उन्हें एक्सेस दिया जाना चाहिए. यह फैसला सेना को करना चाहिए कि महिलाओं को कहां और कितनी तादाद में भर्ती करना है.

सेना में महिलाओं को भर्ती करने पर सेना से करेंगे बात
लड़की ने आगे पूछ कि महिलाओं को शारिरिक रूप कमजोर समझा जाता है, ऐसे में ऐसी मानसिकता दूर करने के लिए आप क्या करेंगे. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि मॉडर्न हथियारों में शारिरिक ताकत का ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है. मैं इस बात को नहीं मानता कि महिलाएं यह काम नहीं कर सकतीं. हम इस बारे में सेना से बात करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा महिलाएं आर्मी में जाएं.

इसके अलावा एक युवक ने राहुल गांधी से विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ के चुनाव बंद करने के संबंध में सवाल किया जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि छात्र राजनीति होनी चाहिए. जब हम सत्ता में आएंगे तो इससे बैन हटा लेंगे. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में राजनीति को इसलिए बंद किया गया है, ताकि पिछड़े और दलित वर्ग के युवा राजनीति में न आएं.

यह भी पढ़ें- 'टूटल चप्पल, जमीन-गहने गरिवी', शादी की फरियाद लेकर राहुल गांधी के पास पहुंचा युवक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.