ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने तख्त श्रीहरमंदिर के गुरु दरबार में टेका मत्था, रोटी बनाई और लंगर में परोसा भोजन - PM MODI BIHAR VISIT

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 11:59 AM IST

Updated : May 13, 2024, 12:55 PM IST

PM Modi At Patna Sahib Gurudwara: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन पटना सिटी स्थित तख्त श्रीहरमंदिरजी साहिब के दर्शन किए और गुरु महाराज के दरबार में मत्था टेका. इस मौके पर उन्होंने रसोईघर में रोटी बनाई तो लंगर में आए लोगों को भोजन भी परोसा, पढ़िये पूरी खबर,

पीएम ने गुरु दरबार में मत्था टेका
पीएम ने गुरु दरबार में मत्था टेका (ETV Bharat)

तख्त श्रीहरमंदिर साहिब में पीएम (ETV Bharat)

पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों के बिहार दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन रविवार को उन्होंने पटना में मेगा रोड शो किया तो सोमवार को वो तीन चुनावी सभाओं को भी संबोधित करेंगे. इन सबके बीच पीएम ने सोमवार की सुबह पटना सिटी के तख्त श्री श्रीहरमंदिर साहिब के दर्शन किये और गुरु दरबार में अपना मत्था टेका. इस खास मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पीएम का जोरदार स्वागत किया और उन्हें सरोपा भेंट किया.

पीएम मोदी का भव्य स्वागत
पीएम मोदी का भव्य स्वागत (ETV BHARAT)

पीएम ने बनाई रोटीः तख्त श्रीहरमंदिर साहिब पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिखों की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए, जिनमें सिर पर बंधी पगड़ी खास नजर आ रही थी. गुरू दरबार में मत्था टेककर पीएम ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी तो फिर गुरुजी से जुड़े अस्त्र-शस्त्रों के भी दर्शन किये. इसके बाद पीएम गुरुद्वारे के रसोई में पहुंचे, जहां उन्होंने रोटियां भी बनाई.

पीएम ने गुरुद्वारे में बनाई रोटी
पीएम ने गुरुद्वारे में बनाई रोटी (ETV BHARAT)

लंगर में परोसा भोजनः हर मौके पर अपने विशेष अंदाज के लिए जाने जानेवाले पीएम मोदी ने रसोईघर में रोटियां बनाईं तो लंगर में आए लोगों को श्रद्धापूर्वक भोजन भी परोसा. इस दौरान लंगर में शामिल लोग बड़े खुश नजर आए और उन्होंने पीएम की तस्वीरें खींची और वीडियो भी बनाया. बाद में खुद पीएम मोदी ने भी लंगर का स्वाद लिया.

तख्त श्रीहरमंदिर की रसोई में पीएम
तख्त श्रीहरमंदिर की रसोई में पीएम (ETV BHARAT)

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने किया जोरदार स्वागतः वहीं पीएम के तख्त श्रीहरमंदिरजी साहिब पहुंचने पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर कमेटी की ओर से पीएम मोदी को सरोपा भेंट किया गया. वही गुरु के प्रति पीएम की आस्था और विश्वास देख सिख श्रद्धालुओं ने मोदी का नारा लगाते हुए बोले सोनिहाल सत्य श्री अकाल का उद्घोष किया.

ये भी पढ़ेंःआज बिहार में PM मोदी की 3 चुनावी रैली, मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित - PM Modi Rally

ये भी पढ़ेंःमुस्लिम महिलाओं के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का क्रेज, बोलीं- 'प्रधानमंत्री हमारे भी फेवरेट' - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :May 13, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.