ETV Bharat / bharat

PM मोदी ने देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें समय, किराया और कहां-कहां रुकेगी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 11:57 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 2:19 PM IST

PM Modi flags off Dehradun Lucknow Vande Bharat train उत्तराखंड वासियों के लिए खुशखबरी है. आज से देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ हो गया है. पीएम मोदी ने आज इस ट्रेन का वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया. 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन देहरादून से लखनऊ 8 घंटे में पहुंचा देगी. 15 मार्च से वंदे भारत ट्रेन के टिकट ऑनलाइन भी उपलब्ध हो जाएंगे.

Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन

देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया है. साथ ही देश के कई शहरों के लिए नई वंदे भारत ट्रेन का भी शुभारंभ किया गया है. उत्तराखंड को भी एक और नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है.

देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन शुरू: देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. इस दौरान देहरादून रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दौरान आभार व्यक्त किया है. बता दें कि यह ट्रेन 110 किमी प्रति घंटा की औसत रफ्तार से दौड़ेगी. देहरादून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही थी. अब ये ट्रेन शुरू हो गयी है.

Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन की विशेषता

8 घंटे में देहरादून से लखनऊ पहुंचाएगी वंदे भारत ट्रेन: यह ट्रेन देहरादून-लखनऊ के बीच 590 किमी की दूरी आठ घंटे में तय करेगी. देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन पांच स्टेशनों पर रुकेगी. देहरादून से चलकर वंदे भारत ट्रेन हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर और आलमनगर में रुकने के बाद लखनऊ पहुंचेगी. देहरादून से लखनऊ का किराया अलग-अलग श्रेणियों में 1,200 से 1,800 रुपये निर्धारित किया गया है. 15 मार्च से वंदे भारत एक्सप्रेस में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी. देहरादून- लखनऊ वंदे भारत ट्रेन भगवा रंग वाली है. अभी तक सफेद रंग की वंदे भारत ट्रेनों का परिचालन हो रहा था. केरल में वंदे भारत ट्रेन को नए रंग में चलाया जा रहा है. अब देहरादून-लखनऊ वंदे भारत नए रंग में रंगी हुई है.

हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत: हफ्ते में छह दिन इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया जाएगा. आठ कोच की ट्रेन के संचालन को रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिल चुकी थी. 12 मार्च को उद्घाटन के बाद देहरादून से सुबह 9:30 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई है. 13 मार्च से समय सारणी के अनुसार सुबह 5:25 बजे वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से चलेगी और दोपहर 1:35 बजे यह ट्रेन देहरादून पहुंचेगी. यही ट्रेन देहरादून से दोपहर 2:25 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी और रात 10:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

Vande Bharat train
वंदे भारत का इतना है किराया

इन यात्रियों को मिलेगा लाभ: देहरादून से लखनऊ के लिए शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन का सबसे अधिक फायदा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के जिलों के निवासियों को होगा. लखनऊ की तरफ जाने वाली उपासना और जनता एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव भी कम होगा. वंदे भारत ट्रेन से इस रूट पर सफर करने वालों को राहत मिलेगी.

सीएम धामी ने पीएम मोदी का जताया आभार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का वह आभार व्यक्त करते हैं कि लखनऊ और देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई है. दो राज्यों की राजधानियों के बीच यह ट्रेन संचालित होगी जो कि दोनों राज्यों को भी जोड़ने का काम करेगी. वहीं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल का कहना है, कि उनके द्वारा भी राज्यसभा में लखनऊ देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की मांग रखी गई थी, जिसे प्रधानमंत्री ने पूरा किया है. आपको बता दें कि देहरादून से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. दोपहर 2:25 बजे ट्रेन देहरादून से लखनऊ के लिए रवाना होगी.
ये भी पढ़ें: होली से पहले उत्तराखंड को मिलने जा रहा दूसरी वंदे भारत, 12 मार्च से देहरादून-लखनऊ के बीच दौड़ेगी ट्रेन

Last Updated :Mar 12, 2024, 2:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.