ETV Bharat / bharat

घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं हो रहा चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन, श्रद्धालुओं ने हरिद्वार डीएम को गिनाईं समस्याएं - CHARDHAM YATRA 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 11, 2024, 8:04 PM IST

CHARDHAM YATRA 2024 उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है. हरिद्वार में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 8 मई से शुरू हो गया है. लेकिन पहले ही दिन रजिस्ट्रेशन कराने वालों की भारी संख्या के चलते अब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया राही मोटल से हटाकर ऋषिकुल मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. बावजूद यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.

Registration of Chardham Yatra
चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन (PHOTO- ETV BHARAT)

घंटों लाइन में लगने के बाद भी नहीं हो रहा चारधाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन (ईटीवी भारत)

हरिद्वारः उत्तराखंड चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है. लगातार श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कराने हरिद्वार और ऋषिकेश पहुंच रहे हैं. हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में टेंट लगाकर रजिस्ट्रेशन की निशुल्क व्यवस्था शुरू की गई है. जहां पर काउंटर भी बढ़कर 20 कर दिए गए हैं. यात्रियों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही गर्मी से बचाने के लिए पानी, कूलर और पंखे की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि, यात्री अभी भी परेशान हैं. घंटों इंतजार के बाद उनका रजिस्ट्रेशन के लिए नंबर आ रहा है.

वहीं, शनिवार को डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने चारधाम रजिस्ट्रेशन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान नेट कनेक्टिविटी में आ रही दिक्कतें जैसी परेशानी का उन्होंने संज्ञान लिया. साथ ही सीनियर सिटीजन के लिए दो काउंटर अलग से बनाने के भी निर्देश दिए. डीएम धीराज सिंह ने कहा कि पहले 8 काउंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन किए जाते थे. लेकिन अब 20 काउंटर बनाए गए हैं. जरूरत पड़ने पर काउंटर बढ़ाए जाएंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि लगभग 10 मई को लगभग 5 हजार यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. चारधाम यात्रा के लिए पिछले तीन से चार दिन में लगभग 20 हजार यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

वहीं, चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा यात्री विजय का कहना है कि सुबह 9:30 बजे से लाइन में लगे हैं. लेकिन 5 घंटे बाद भी नंबर नहीं आया है. एक आदमी को लगभग आधा घंटा रजिस्ट्रेशन कराने में लग रहा है. एक आदमी अपने साथ 5 लोगों का रजिस्ट्रेशन करा रहा है.

वहीं, जम्मू कश्मीर से आई रानी का कहना है कि चारधाम यात्रा के लिए जाना है. लेकिन पंजीकरण के लिए व्यवस्था नहीं हो रही है. हम सुबह 7 बजे से लाइन में लगे हैं. लेकिन 6 घंटे बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है. पुलिस भी सहयोग नहीं कर रही है.

मुंबई से आई बबीता द्विवेदी का कहना है कि चारधाम जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने आए थे. लेकिन अब लग रहा है कि न करें तो ज्यादा बेहतर है. क्योंकि व्यवस्था बिल्कुल ही खराब है. रजिस्ट्रेशन साइट का सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है. वाई-फाई कनेक्ट नहीं हो रहा है. लाइन में खड़े हैं कोई रिस्पांस नहीं है.

ये भी पढ़ेंः कल सुबह 6 बजे खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया मंदिर

ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं तो ऐसे रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान, फिर नहीं होगी मुश्किल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.