ETV Bharat / bharat

'मैंने आपके लिए प्रचार किया और आपने बदनाम.. दुर्भाग्य', पवन सिंह ने एक बार फिर बाबुल सुप्रियो को वीडियो दिखाकर दिया जवाब - Pawan Singh On Babul Supriyo

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 30, 2024, 4:12 PM IST

Pawan Singh On Babul Supriyo: पवन सिंह ने एक बार फिर टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को गलत बताया. उन्होंने एक पुराना वीडियो जारी करते हुए कहा कि कभी मैं आपके लिए प्रचार करता था आज आपने मुझे बदनाम करने का काम किया. जानें क्या है मामला?

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एक बार फिर टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो को निशाने पर लिया. इसबार उन्होंने अपने दर्द को बयां किया. पवन सिंह ने बाबुल सुप्रियो पर बेइज्जती करने का आरोप लगाया है. कहा कि कभी हमें सम्मान देने का काम किया था और आज गलत तस्वीर पोस्ट कर बदनाम करने का काम किया जा रहा है.

पवन सिंह ने सोशल मीडिया X पर एक पुराना वीडियो जारी करते हुए लिखते हैं " कलाकार और सन्यासी की कोई जाति या धर्म नहीं होता. इनको इनकी समाज विशेषताओं के लिए सम्मान मिलता था है और मिलता रहेगा. 2019 में मैंने @SuPriyoBabul जी के प्रचार के लिए आसनसोल आया था. खूब मान-सम्मान मिला. आख़िर 2024 में बाबुल जी की ऐसी क्या मजबूरी रही कि मुझे बदनाम करने के लिए फर्जी चित्रों का सहारा लेना पड़ा. आपने संगीत को भी धोखा देने का कार्य किया है. पूर्ण रूप से टीएमसी के नेता बन गए हैं दुर्भाग्य!!"

खुलेआम चैलेंज दियाः इससे एक दिन पहले भी पवन सिंह ने X पर टीएमसी नेता को खुलेआम चैलेंज दिया था. कुछ पोस्टर जारी करते हुए कहा कि अगर उनकी गलती को साबित कर दिया जाता है तो वे राजनीति और संगीत से सन्यास ले लेंगे नहीं तो बाबुल सुप्रियो को राजनीति से सन्यास लेना पड़ेगा.

क्या है मामला? दरअसल, पवन सिंह बिहार के आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का लगातार दावा कर रहे थे. 2 मार्च को भाजपा की ओर से पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से टिकट देने की घोषणा की. टिकट मिलने से पवन सिंह तो काफी खुश हुए थे और उन्होंने पार्टी को धन्यवाद भी दिया था लेकिन इसके ठीक कुछ घंटों के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया.

बाबुल सुप्रियो का आरोपः इसको लेकर बंगाल के टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने अपने सोशल मीडिया X पर कुछ पोस्टर पोस्ट करते हुए पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि पवन सिंह ने बंगाल की महिलाओं पर आपत्तिजनकर गाना बनाया. बंगाल की महिलाओं का अपमान किया. ऐसे व्यक्ति को भाजपा कैसे टिकट दे सकती है. इसका साफ मतलब है कि भाजपा बंगाल की महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

ट्रेंड करने लगे थे पवन सिंहः इसके बाद पवन सिंह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे थे. इनका कई वीडियो जारी कर मजाक उड़ाया जा रहा था. कई यूजर पवन सिंह का समथर्न करते दिखे थे तो कई यूजर ने पवन सिंह पर गलत गाना गाने का आरोप लगाया था. हालांकि पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से क्यों मना किया इसका आज तक कारण नहीं निकल कर सामने आया है और न ही पवन सिंह ने इसके बारे में कोई जानकारी दी. हालांकि अभी भी वे चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं लेकिन अब तक इसकी घोषणा नहीं की है.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.