ETV Bharat / bharat

सीएम पटनायक का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में नहीं उतर सका, झारसुगुड़ा में लैंडिंग - CM Patnaik helicopter landing

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 6, 2024, 7:35 PM IST

Updated : May 6, 2024, 7:47 PM IST

CM Patnaik Helicopter Emergency Landing: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का हेलीकॉप्टर खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में लैंडिंग नहीं कर सका. उसकी झारसुगुड़ा में लैंडिंग कराई गई.

CM Naveen Patnaik's helicopter fails to land in Bhubaneswar, diverted to Jharsuguda
खराब मौसम के कारण ओडिशा के मुख्यमंत्री पटनायक के हेलिकॉप्टर की झारसुगुड़ा में हुई आपात लैंडिंग (Etv Bharat)

झारसुगुड़ा: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का हेलीकॉप्टर भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर नहीं उतर सका. खराब मौसम के कारण भुवनेश्वर में उतरने में विफल रहने के बाद सीएम के हेलीकॉप्टर को झारसुगुड़ा की ओर मोड़ दिया गया, जहां उसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई. बाद में मुख्यमंत्री एक विशेष विमान से झारसुगुड़ा से लौटे और सुरक्षित रूप से भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरे.

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक चुनाव प्रचार के लिए नुआपाड़ा जिले के खरियार गए थे. चुनाव प्रचार के बाद सीएम नवीन पटनायक वीके पांडियन के साथ हेलीकॉप्टर से भुवनेश्वर लौट रहे थे. खराब मौसम के कारण यह भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर उतरने में विफल रहा. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर 20 मिनट से अधिक समय तक भुवनेश्वर के आसमान में चक्कर लगाता रहा, बाद में हेलीकॉप्टर को झारसुगुड़ा हवाईअड्डे पर उतार दिया गया.

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पर करीब 20 मिनट तक रुका. बाद में मुख्यमंत्री ने एक विशेष विमान से झारसुगुड़ा से भुवनेश्वर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी. आंधी के दौरान भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर हवा की गति 80 किमी/घंटा थी. भुवनेश्वर क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने हवा की गति के बारे में सोशल मीडिया 'एक्स' पर जानकारी दी. दोपहर 3.31 बजे से 3.34 बजे के बीच भुवनेश्वर हवाईअड्डा क्षेत्र में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी.

पढ़ें: IAF के हेलिकॉप्टर में आई खराबी, खेत में हुई आपात लैंडिंग

Last Updated :May 6, 2024, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.