ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में चुनावी फिजा को नक्सलियों ने कब कब किया रक्तरंजित, बस्तर में लाल आतंक के रक्तांचल पर एक नजर - naxal violence in chhattisgarh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 3, 2024, 5:35 PM IST

LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान नक्सली हिंसा

Naxal Violence Amid Elections छत्तीसगढ़ में चुनावों के दौरान नक्सली हिंसा की कई वारदातें हुई. इनमें कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिनकी याद अब भी ताजा है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भी नक्सली बस्तर के अलग अलग क्षेत्रों में नक्सल घटनाओं को अंजाम देकर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली चुनावों को प्रभावित कर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की कोशिश करते आए हैं. आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 होने हैं. बस्तर में 19 अप्रैल को मतदान है लेकिन उससे पहले नक्सलगढ़ बस्तर में एक बार फिर नक्सली किसी ना किसी घटना को अंजाम देने में लगे हुए हैं. हालांकि हमारे जवान भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. आइए जानते हैं छत्तीसगढ़ गठन के बाद साल 2003 के बाद से साल 2023 के चुनावों के दौरान नक्सली घटनाओं के बारे में.

LOK SABHA ELECTION 2024
20 साल में छत्तीसगढ़ चुनाव में बड़ी नक्सली घटनाएं

छत्तीसगढ़ में चुनाव के दौरान कब कब नक्सलियों ने दिखाया अपना रक्तचरित्र

29 नवंबर 2003: साल 2003 में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हो रहा था. इस दौरान गुड्डीपाल और मोदीपाल के बीच पीपुल्स वॉर ग्रुप के नक्सल सदस्यों के बारूदी सुरंग हमले में 7 पुलिस जवान शहीद हो गए. घटना उस समय हुई जब बीजापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र पामभोई बीजापुर से मद्देड़ जा रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया. पामभोई सुरक्षित बच गए लेकिन उनके सुरक्षा काफिले में शामिल सात पुलिसकर्मि शहीद हो गए.

14 नवंबर 2003: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर क्षेत्र में 39 सीटों पर मतदान के दौरान कई IED विस्फोट किए गए. इस दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट में 3 पुलिस जवान घायल हो गए.

16 नवंबर 2009: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने बस्तर और राजनांदगांव में अलग अलग क्षेत्रों में एक दर्जन से भी ज्यादा विस्फोट किए. मतदान केंद्रों में 9 ईवीएम भी छीन ली. राजनांदगांव जिले के फुलवेरा गांव में नक्सलियों ने IED विस्फोट में चुनाव अधिकारियों को ले जा रही वैन को उड़ा दिया. इस दौरान जोनल अधिकारी एके आचार्य सहित पांच चुनाव अधिकारियों की मौत हो गई. 2 सीआरपीएफ जवान घायल हो गए.

12 नवंबर 2013: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2013 के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद सुकमा में मतदान दलों पर नक्सलियों ने हमला किया. इस दौरान मुठभेड़ में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए. वहीं सुकमा के मांझीपारा इलाके में स्थित एक पुल पर बारूदी सुरंग विस्फोट में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए. इस घटना में गाड़ी के ड्राइवर की भी मौत हो गई जबकि बीएसएफ का एक डॉक्टर भी घायल हुआ.

27 अक्टूबर 2018: बीजापुर जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सलियों ने IED विस्फोट में बारूदी सुरंग से सुरक्षित वाहन (एमपीवी) को उड़ा दिया. इस विस्फोट में CRPF 168वीं बटालियन के चार जवान शहीद हो गए और 2 जवान घायल हो गए. जवान चुनाव के दौरान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे इसी दौरान नक्सली हिंसा का शिकार वो हो गए.

9 अप्रैल 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट में भाजपा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई. चार पुलिस जवान भी शहीद हुए. चुनाव प्रचार के बाद विधायक पुलिस जवानों के साथ अपनी बुलेट प्रूफ एसयूवी में लौट रहे थे तभी IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण में नक्सली हिंसा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 दो चरणों में पूरा हुआ. पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर संभाग में चुनाव संपन्न हुए. इससे पहले नक्सलियों ने बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में खूब तांडव मचाया. दूसरे चरण 17 नवंबर से पहले भी नक्सलियों ने बस्तर से लगे आसपास के जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज की.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में नक्सल गतिविधियां:

2 नवंबर 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नक्सल प्रभावित क्षेत्र की यात्रा से कुछ घंटे पहले नक्सलियों ने बस्तर के कांकेर जिले में कथित तौर पर पुलिस मुखबिर बताकर तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी. छोटेबेटिया थानक्षेत्र के अंतर्गत मोरखंडी गांव में नक्सलियों ने ये हत्याएं की. यह गांव महाराष्ट्र की सीमा पर है.

4 नवंबर 2023: नारायणपुर जिले में भाजपा नेता रतन दुबे की नक्सलियों ने हत्या कर दी. रतन दुबे भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष थे. 4 नवंबर को शाम करीब साढ़े पांच बजे झाराघाटी थाना क्षेत्र में उन पर हमला हुआ. यह अटैक उनके ऊपर उस वक्त हुआ जब वह कौशलनगर गांव के बाजार में चुनाव प्रचार कर रहे थे. नक्सलियों ने धारदार हथियार से उनके गले को रेत दिया. वह 7 और 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे थे.

6 नवंबर 2023: 7 नवंबर को चुनाव से एक दिन पहले कांकेर जिले के छोटेबेठिया में नक्सलियों के IED विस्फोट में 2 मतदान कर्मी और एक बीएसएफ जवान घायल हो गए. मतदान केंद्र की ओर जाने के दौरान ये हादसा हुआ. इसके अगले दिन 7 नवंबर को घायल बीएसएफ जवान ने दम तोड़ दिया.

7 नवंबर 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण के दिन 7 नवंबर को बस्तर संभाग के अलग अलग जिलों में जवानों और नक्सलियों के बीच 8 मुठभेड़ हुए. एक आईईडी विस्फोट कर चुनाव प्रभावित करने की कोशिश की गई. सुकमा मुठभेड़ में 4 जवान घायल हो गए थे.

16 नवंबर 2023: विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण से एक दिन पहले धमतरी के सिहावा में नक्सलियों ने 2 आईईडी विस्फोट किए. इस विस्फोट में कोई नुकसान नहीं हुआ.

LOK SABHA ELECTION 2024
हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में नक्सली हिंसा
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ अपडेट, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हुई, एक जवान भी घायल - BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE
धमतरी लोकसभा चुनाव 2024 में टेक्नोलॉजी से अवैध शराब और कैश पर नजर - LOK SABHA ELECTION 2024
गंगालूर के लेंड्रा जंगल में ढेर हुए 10 हार्डकोर नक्सली, जानिए अबतक के 8 बड़े एनकाउंटर - ten biggest encounters in bastar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.